Azadi Ka Mahotsav : मदरसों में आजादी का महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी, होंगे देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम
Azadi Ka Mahotsav in UP मदरसों में आजादी का महोत्सव काे लेकर राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने निर्देश दिया है कि इस दौरान स्वतंत्रता दिवस संगोष्ठी छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए ताकि विद्यार्थियों में देश के प्रति गर्व सम्मान एवं जागरूकता की भावना और प्रबल हो।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अपने विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मदरसों में आजादी का महोत्सव भव्य एवं व्यापक स्तर पर मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रविवार से 13 अगस्त तक सभी मदरसों में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने निर्देश दिया है कि इस दौरान स्वतंत्रता दिवस संगोष्ठी, छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए, ताकि विद्यार्थियों में देश के प्रति गर्व, सम्मान एवं जागरूकता की भावना और प्रबल हो। उन्होंने निर्देश दिया कि 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी मदरसों में तिरंगा फहराना सुनिश्चित करते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाए।
पिछले वर्षों की भांति 15 अगस्त को इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के साथ छात्र-छात्राओं में स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में देश की स्वतंत्रता संग्राम की गाथा, बलिदानियों के योगदान तथा तिरंगे के महत्व के प्रति गहरी समझ विकसित करना है। उन्होंने मदरसों के प्रबंधकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से इस महोत्सव को उत्साह एवं अनुशासन के साथ मनाने का आह्वान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।