Ayodhya News: यलो जोन में बने नरसिंह मंदिर में दो बार हुए ब्लास्ट से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
रामनगरी के मंदिर में दो बार हुए तेज धमाके ने पुलिस की नींद उड़ा दी। घटना रायगंज स्थित नरसिंह मंदिर की है। धमाका मंदिर की छत पर हुआ जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ी जिससे लोग भयभीत हो उठे। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की।

अयोध्या, संवादसूूूत्र। रामनगरी के एक मंदिर में दो बार हुए तेज धमाके ने पुलिस की नींद उड़ा दी। घटना रायगंज स्थित नरसिंह मंदिर की है। धमाका मंदिर की छत पर हुआ, जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ी, जिससे लोग भयभीत हो उठे। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर हुआ धमाका किसी गंभीर विस्फोटक का नहीं था। यह पटाखे जैसी किसी चीज का धमाका रहा होगा। मौके से कागज के कुछ जले हुए टुकड़े पुलिस को मिले हैं जिन्हें जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।
रायगंज स्थित जिस नरसिंह मंदिर में धमाका हुआ उसका कब्जे दारी को लेकर पुराना विवाद भी चल रहा है। पुलिस इस बिंदु को भी ध्यान में रख कर जांच कर रही है। नरसिंह मंदिर में धमाका गुरुवार की भोर में हुआ, जब सभी गहरी नींद में सोए हुए थे। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह मंदिर रामनगरी के यलो जोन में स्थित है।
इस घटना के बाद से संतों में भी भय बढ़ गया है। कब्जेदारी के विवाद का कारण होने की आशंका में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। मंदिर के महंत रामशरण दास ने पुलिस को धमाके की जानकारी दी थी। इस प्रकरण में आपराधिक प्रवृत्ति के एक कथित साधुवेशधारी का नाम भी सामने आ रहा है, जो नरसिंह मंदिर पर कब्जे के प्रयास में है, इसे लेकर उसका मंदिर के पुजारी से भी विवाद चल रहा है।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश तिवारी ने बताया कि महंत रामशरण दास ने बताया कि उनका शिष्य रामशंकर दास मंदिर पर कब्जा करना चाहता है। मंदिर परिसर में रह रहे कुछ लोगों को निकाल कर वह मंदिर पर कब्जा करना चाहता है उसी ने यह कृत्य किया है। रामशंकर को हिरासत में ले लिया गया है। कोतवाल अयोध्या अश्विनी पांडेय ने बताया कि धमाका बम का होने की बात जांच में निराधार मिली है। मंदिर का कुछ विवाद पूर्व से चल रहा है। प्रकरण की जांच अभी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।