'सौर ऊर्जा में UP है मॉडल स्टेट', प्रह्लाद जोशी बोले- दूसरे राज्यों के लिए आदर्श हैं अयोध्या-वाराणसी के सोलर कार्य
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अयोध्या और वाराणसी में किए गए सोलर कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ये कार्य दूसरे राज्यों के लिए आदर्श हैं। उत्तर प्रदेश सरकार बढ़ती ऊर्जा मांगों के अनुरूप कार्य करते हुए देशभर के लिए मॉडल बन रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गेहूं खरीद, पीएम सूर्य घर सहित विभिन्न योजनाओं में राज्य के बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के तहत अयोध्या और वाराणसी में किए गए कार्य दूसरे राज्यों के लिए आदर्श हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बढ़ती ऊर्जा मांगों के अनुरूप कार्य करते हुए देशभर के लिए मॉडल बन रही है। मुख्यमंत्री आवास में हुई समीक्षा बैठक में योगी ने कहा कि प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
17 नगर निगमों में सोलर पार्क विकसित होंगे
योगी ने केंद्रीय मंत्री को भरोसा दिलाया कि सौर ऊर्जा व गेहूं खरीद में उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने 17 नगर निगम वाले शहरों में सोलर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए भूमि नगर निगम उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट को भी सोलर पार्क से जोड़ा जाए।
केंद्रीय मंत्री को योगी ने बताया कि वनटांगिया गांवों में निश्शुल्क सोलर पैनल की व्यवस्था की जा रही है। सोनभद्र, मीरजापुर, चित्रकूट, चंदौली के जनजातियों को भी सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है। सोलर पॉलिसी के तहत वर्ष 2027 तक राज्य में 22 हजार मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है।
इसके तहत सोलर पार्कों का विकास, कृषि फीडरों और निजी आन ग्रिड पंपों में सोलर को बढ़ावा देना, एक्सप्रेसवे और रेलवे ट्रैक के किनारे सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को बढ़ावा देना सहित सौर ऊर्जा उपकरणों के निर्माण उद्योग को बढ़ावा देना है। सौर परियोजनाओं के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।
10 लाख से ज्यादा घरों में लग चुके सोलर पैनल
पीएम सूर्य घर योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 लाख से अधिक आवेदन में से एक लाख घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं। उन्होंने यूपीनेडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदन करने वालों को अभियान चलाकर जल्द सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। प्रति माह 11 हजार से अधिक संयंत्र लगाने को वित्तीय वर्ष के अंत तक बढ़ाकर औसतन 22 हजार से अधिक किया जाए।
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पर भी सरकार का फोकस है। इसके लिए पालीटेक्निक के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। पीएम कुसुम योजना के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश निजी पंप सोलराइजेशन में देश में प्रथम है। गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि प्रदेश गेहूं क्रय के लक्ष्य को तय समय में पूरा कर लेगा।
इतनी गेहूं खरीद हो चुकी
नौ अप्रैल तक 26,641 किसानों से 1.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जो कि पिछले वर्षों की तुलना में अच्छी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसान के दरवाजे से भी गेहूं खरीदा जा रहा है। क्रय केंद्रों को छुट्टी में खोलने के साथ ही उन्हें ज्यादा समय तक खोला जा रहा है ताकि किसानों को असुविधा न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।