Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात के मौसम में तेजी से फैलता है फंगल इंफेक्शन, ऐसे करें बचाव और बरतें ये सावधानियां

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 05:16 PM (IST)

    बलरामपुर जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. नरेंद्र देव ने बताया कि मानसून के दौरान शरीर में नमी नहीं होने देनी चाहिए। इससे फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के ल‍िए उन्‍होंने कई तरह के ट‍िप्‍स भी द‍िए।

    Hero Image
    Lucknow News: बलरामपुर जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. नरेंद्र देव

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। बारिश के मौसम में खाना, पानी, नमी और हवा से इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे में मौसम की शुरुआत होते ही शरीर को निरोग रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बलरामपुर जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. नरेंद्र देव का कहना है कि बारिश के दौरान हमेशा ताजे भोजन का सेवन करना चाहिए। सबसे जरूरी बात यह है कि मानसून के दौरान शरीर में नमी नहीं होने देनी चाहिए। इससे फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इंफेक्शन होने पर एंटी फंगल क्रीम और पाउडर का उपयोग करना चाहिए। डा. नरेंद्र गुरुवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित हेलो डाक्टर कार्यक्रम में उपस्थित थे। यहां उन्होंने पाठकों के सवालों के जवाब दिए... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -पसीना आने पर बगल में खुजली बहुत होती है। दाद जैसा हो गया है। -सोनम, जानकीपुरम

    नमी न रहने दें। पसीने को सुखाते रहें। खुजली, दाना या फंगल इंफेक्शन होने पर एंटी फंगल पाउडर या क्रीम लगा सकती हैं। बार-बार परेशानी होने पर स्किन विशेषज्ञ को दिखा लें।

    -बारिश में इन्फेक्शन से कैसे बचें? -संजीव जैन, ठाकुरगंज

    शरीर में नमी न होने दें। बारिश के दौरान अशुद्ध भोजन, पानी, हवा में ड्रापलेट और नमी होने से बैक्टीरियल फंगल या वायरल इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे में साफ-सुथरा पानी पीएं। ताजा भोजन करें। फंगल इंफेक्शन होने पर एंटी फंगल क्रीम या पाउडर लगाएं। जहां पर इंफेक्शन हुआ हो, उस जगह को सूखा रखें। किसी को भी इन्फेक्शन हो तो उसकी तौलिया या अन्य सामान का इस्तेमाल न करें।

    -कुछ दिनों पहले चेचक हुआ था। शरीर में कई जगह चकत्ते हैं और दाने पड़ रहे हैं। यह परेशानी बहन को भी हो रही है। -प्रिया यादव, गोंडा

    चेचक के कारण सामान्यत: परेशानी होती है। समय के साथ यह ठीक हो जाएगा। तब तक आप एंटी फंगल पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। यदि लंबे समय तक परेशानी हो तो चिकित्सीय परामर्श लें।

    -जांघों के बीच में फंगल इंफेक्शन हो गया है। परेशानी होती है। क्या करें? -अजय गौतम, गोंडा

    फंगल इंफेक्शन के लिए एंटी फंगल पाउडर और क्रीम लगा सकते हैं। यदि इंफेक्शन लंबे समय से है तो एक बार चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।

    -मेरे 16 साल के बेटे को बलतोड़ हो गया है। उस जगह पर स्किन कड़ी हो गई है। -गौरव, लखनऊ

    घबराने की जरूरत नहीं है। जिस जगह परेशानी है, वहां पर एंटीबैक्टीरियल या एंटी फंगल क्रीम लगा सकते हैं। कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा।

    -शरीर में खुजली बहुत होती है। कई दवाइयां लगा चुके हैं। लाभ नहीं मिल रहा है। -शिव प्रसाद तिवारी, सुलतानपुर

    हो सकता है कि आपको किसी तरह की एलर्जी की समस्या हो। इसके लिए एक बार चर्म रोग विशेषज्ञ से मिलें और अपनी परेशानी बताएं।

    -सर्दियों में बलगम आता है। भीगने पर यह समस्या और बढ़ जाती है। क्या यह टीबी हो सकता है? -नसीम रजा, सुलतानपुर

    बदलते मौसम में वायरल इंफेक्शन की आशंका बढ़ जाती है। खान-पान में ठंडी चीजों से परहेज करें। तीन हफ्ते से अधिक बुखार और खांसी की समस्या है तो टीबी हो सकता है। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं।

    मानसून में इन बातों का रखें ध्यान

    • बारिश में कहीं भी पानी जमा न होने दें
    • यात्रा करते समय मच्छरों से बचाव के लिए क्रीम लगाएं
    • मच्छरों से बचाव के लिए स्प्रे, मच्छरदानी आदि का उपयोग करें
    • खांसी आने पर मास्क लगाएं
    • हाथों को साफ रखें
    • बारिश में भीगने पर वायरल इंफेक्शन की आशंका रहती है। ऐसे में बारिश में भीगने से बचें
    • यदि भीग गए हों तो स्वयं को अच्छी तरह सुखा लें, ताकि इंफेक्शन न होने पाए
    • इंफेक्शन हो गया हो तो दवा और चिकित्सीय परामर्श लें।

    comedy show banner
    comedy show banner