आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरल ने देखी लखनऊ की प्रस‍िद्ध भूल भुलैया, Tweet कर कही मन की बात

Australia High Commissioner UP Visit आस्‍ट्रेलिया के हाई कमिश्‍नर बैरी ओ फैरेल उत्तर प्रदेश के दौरे पर इस दौरान वह ऐतिहासिक और पौराणिक स्‍थलों से भी वह अवगत हुए। लखनऊ में देखी मशहूर भूल-भुलैया की खूबसूरती। आर्किटेक्टचर को देखकर ट्वीट की फोटो।