Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तान समर्थक तीन संदिग्धों को रिमांड पर लेगा ATS, अयोध्या में रेकी करते पकड़ा गया था राजस्थान का गैंगस्टर

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 09:49 PM (IST)

    एटीएस अयोध्या से पकड़े गए राजस्थान के गैंगस्टर शंकर लाल दुसाद व उसके दो साथियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की छानबीन करेगा। एटीएस ने मंगलवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में इसके लिए अर्जी दाखिल की है जिस पर बुधवार काे सुनवाई होगी। एटीएस ने 18 जनवरी को अयोध्या से गैंगस्टर शंकर लाल के साथ राजस्थान के ही अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को पकड़ा था।

    Hero Image
    खालिस्तान समर्थक तीन संदिग्धों को रिमांड पर लेगा ATS, अयोध्या में रेकी करते पकड़ा गया था राजस्थान का गैंगस्टर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अयोध्या से पकड़े गए राजस्थान के गैंगस्टर शंकर लाल दुसाद व उसके दो साथियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की छानबीन करेगा। एटीएस ने मंगलवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में इसके लिए अर्जी दाखिल की है, जिस पर बुधवार काे सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस ने अयोध्या से किया था गिरफ्तार

    एटीएस ने 18 जनवरी को अयोध्या से गैंगस्टर शंकर लाल के साथ राजस्थान के ही अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को पकड़ा था। पूछताछ में सामने आया था कि तीनों अयोध्या में हमले की साजिश के तहत पहुंचे थे और रेकी कर रहे थे। तीनों आराेपितों को खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने संगठन का सदस्य बताया था।

    तीनों आरोपितों से कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ

    एटीएस पन्नू के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित आडियो संदेश के आवाज के नमूने की भी जांच कराएगा। शंकर लाल ने अपने मोबाइल फोन से कई मैसेज व वाट्सएप चैट डिलीट कर दी थीं। एटीएस तीनों आरोपितों से कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगा।

    इसे भी पढ़ें: लखनऊ लोकसभा सीट से सपा ने घोषित किया प्रत्याशी, अखिलेश ने इस विधायक को सौंपी जीत की जिम्मेदारी