खालिस्तान समर्थक तीन संदिग्धों को रिमांड पर लेगा ATS, अयोध्या में रेकी करते पकड़ा गया था राजस्थान का गैंगस्टर
एटीएस अयोध्या से पकड़े गए राजस्थान के गैंगस्टर शंकर लाल दुसाद व उसके दो साथियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की छानबीन करेगा। एटीएस ने मंगलवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में इसके लिए अर्जी दाखिल की है जिस पर बुधवार काे सुनवाई होगी। एटीएस ने 18 जनवरी को अयोध्या से गैंगस्टर शंकर लाल के साथ राजस्थान के ही अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को पकड़ा था।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अयोध्या से पकड़े गए राजस्थान के गैंगस्टर शंकर लाल दुसाद व उसके दो साथियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की छानबीन करेगा। एटीएस ने मंगलवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में इसके लिए अर्जी दाखिल की है, जिस पर बुधवार काे सुनवाई होगी।
एटीएस ने अयोध्या से किया था गिरफ्तार
एटीएस ने 18 जनवरी को अयोध्या से गैंगस्टर शंकर लाल के साथ राजस्थान के ही अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को पकड़ा था। पूछताछ में सामने आया था कि तीनों अयोध्या में हमले की साजिश के तहत पहुंचे थे और रेकी कर रहे थे। तीनों आराेपितों को खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने संगठन का सदस्य बताया था।
तीनों आरोपितों से कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ
एटीएस पन्नू के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित आडियो संदेश के आवाज के नमूने की भी जांच कराएगा। शंकर लाल ने अपने मोबाइल फोन से कई मैसेज व वाट्सएप चैट डिलीट कर दी थीं। एटीएस तीनों आरोपितों से कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।