Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुरादाबाद से शहजाद की गिरफ्तारी के बाद ATS के निशाने पर कई और ISI एजेंट, शक के घेरे में आए दो युवकों की तलाश तेज

    Updated: Tue, 27 May 2025 07:56 PM (IST)

    एटीएस ने आईएसआई एजेंट शहजाद से जुड़े दो और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। एटीएस एक महिला की भूमिका की भी जांच कर रही है। पहले दिल्ली के हारुन और वाराणसी के तुफैल को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला है कि प्रदेश में कई मॉड्यूल काम कर रहे हैं और शहजाद दूतावास के एक कर्मचारी के संपर्क में था।

    Hero Image
    एटीएस के निशाने पर कई और आईएसआई एजेंट।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने वाले संदिग्ध युवकों की छानबीन और तेज की गई है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मुरादाबाद से पकड़े गए आईएसआई एजेंट शहजाद के संपर्क में रहे दो युवकों की तलाश शुरू की है। एक महिला की भूमिका को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। शहजाद की मदद से तीनों के कई बार पाकिस्तान की यात्रा करने की जानकारी सामने आई है। एटीएस ने कई बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस ने शहजाद की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के मामले में दिल्ली निवासी मु.हारुन व वाराणसी निवासी तुफैल को भी गिरफ्तार किया था। हारुन पाकिस्तान उच्च आयोग में काम करने वाले मुजम्म्ल हुसैन के संपर्क में था और उसके इशारे पर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। हारुन व तुफैल के संपर्क में रहे अन्य युवकों को लेकर भी पड़ताल की जा रही है।

    एटीएस अधिकारियों का कहना है कि तीनों का आपस में काई कनेक्शन सामने नहीं आया है। प्रदेश में अलग-अलग कई माड्यूल काम कर रहे हैं। एटीएस ने कुछ संदिग्ध युवकों से लंबी पूछताछ भी की है। फर्जी नाम-पते पर सिम हासिल कर उन्हें आईएसआई एजेंटों तक पहुंचाने वाले नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।

    दिल्ली निवासी हारुन ने पाकिस्तान दूतावास में काम करने वाले मुजम्मल को कई बैंक खाते भी उपलब्ध कराए गए थे। यह पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि बैंक खाते किन लोगों के सहयोग से खुलवाए गए थे, जबकि जांच में यह भी सामने आया था कि आईएसआई एजेंट शहजाद भी पाकिस्तान उच्च आयोग में काम करने वाले एक एक युवक के सीधे संपर्क में था। उसकी मदद से ही शहजाद पाकिस्तान का वीजा हासिल करता था।