Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में कई घुसपैठियों के बने पासपोर्ट, खुलासे के बाद एटीएस की जांच शुरू

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:35 AM (IST)

    लखनऊ में ATS ने घुसपैठियों के जाली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों से पूछताछ शुरू की है। जांच में पता चला है कि कई घुसपैठियों ने उत्तर प्रदेश में बने पासपोर्ट का उपयोग करके खाड़ी देशों की यात्रा की है। एटीएस इस मामले में शामिल अक्षय सैनी और राजीव तिवारी से पूछताछ कर रही है। गिरोह के 10 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने घुसपैठियों के जाली पासपोर्ट व अन्य भारतीय दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की छानबीन शुरू की है।

    सामने आया है कि कई घुसपैठियों ने प्रदेश में बनवाए गए पासपोर्ट से खाड़ी देशों की यात्राएं की हैं। जांच एजेंसी इसे लेकर और तथ्य जुटाने का प्रयास कर रही है।एटीएस ने मामले में आरोपित अक्षय सैनी व राजीव तिवारी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस ने रोहिंग्या, बांग्लादेशियों व पाकिस्तानियों के जाली आधार कार्ड व अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस अंतरराज्यीय गिरोह का नेटवर्क दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड व अन्य राज्यों में भी फैला है।

    एटीएस गिरोह के कब्जे से बरामद 22 लैपटाप व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के डाटा की भी पड़ताल कर रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रदेश में कुल कितने घुसपैठियों के आधार कार्ड व पासपोर्ट बनवाए गए थे।