Terrorist In UP: एटीएस ने तेज की आतंकियों के सहयोगियों की तलाश , दो लापता मदरसा संचालक भी रडार पर
Terrorist In UP आतंकी संगठन अलकायदा के इंडियन सब कांटीनेंट माड्यूल अलकायदा बर्र-ए-सगीर तथा उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) से ज ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Terrorist In UP दीपावली का पर्व बीतने के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता ने (एटीएस) ने बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्ला तल्हा के साथ ही उसके सहयोगियों की तलाश तेज की है। एटीएस की नजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो लापता मदरसा संचालकों पर भी है, जिन पर आतंकियों के मददगार होने का संदेह है।
बांग्लादेशी आतंकियों का नेटवर्क तोड़ने पर ATS का फोकस
- एटीएस ने इसी माह के आरंभ में अलकायदा बर्र-ए-सगीर तथा उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आठ आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे लंबी पूछताछ की थी।
- सूत्रों का कहना है कि उसी दौरान दो अन्य मदरसा संचालक संदेह के घेरे में आए थे। एटीएस ने आतंकियों से पूछताछ के आधार पर ही उनके सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला तल्हा की तलाश तेज की थी, जो अभी हाथ नहीं लग सका है।
- तल्हा व उसके कुछ सहयोगियों की तलाश में नेपाल सीमा स्थित कई मदरसों में भी छानबीन की गई थी। तल्हा की नेपाल सीमा के कुछ मदरसों में गहरी पैठ होने की आशंका पर उनके संचालकों से भी पूछताछ हुई थी।
- उल्लेखनीय है कि एटीएस ने हरिद्वार निवासी आतंकी मुदस्सिर व कामिल के अलावा बांग्लादेशी नागरिक अलीनूर को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में ही तल्हा व मदरसों के कनेक्शन सामने आए थे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई युवकों पर एटीएस की नजर
सहारनपुर निवासी मदरसा संचालक लुकमान को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसने बांग्लादेशी आतंकी अहसान व मुफक्किर को अपने मदरसे में शरण दी थी। उसने आतंकी अब्दुल्ला तल्हा उर्फ मफ्ती हुसैन को 11 माह तक अपने मदरसे में शरण देने तथा मदरसा शिक्षक के रूप में तल्हा को फंडिंग करने की बात भी स्वीकार की थी। एटीएस लुकमान के जरिये अब्दुल्ला तल्हा के संपर्क में आए कई युवकों की भी तलाश कर रही है। कई ऐसे युवकों की भी नए सिरे से छानबीन शुरू की गई है, जिन्हें इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जिहाद के लिए उकसाया जा रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।