Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATS ने आतंकी लजर मसीह के मददगारों की तलाश की तेज, पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 09:31 AM (IST)

    खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सक्रिय सदस्य लजर मसीह के साथियों व मददगारों की तलाश तेज की गई है। एटीएस ने आतंकी लजर को बुधवार को कौशांबी जेल से लाकर लखनऊ स्थित एटीएस की विशेष कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में लखनऊ जेल भेज दिया गया। एटीएस लजर को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके मददगारों को चिन्हित करने का प्रयास करेगा।

    Hero Image
    खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सक्रिय सदस्य लजर मसीह।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश में पकड़े गए खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सक्रिय सदस्य लजर मसीह के साथियों व मददगारों की तलाश तेज की गई है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने पंजाब निवासी लजर के विरुद्ध कौशांबी में दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना अपने हाथ में लेने के बाद उसे पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस ने आतंकी लजर को बुधवार को कौशांबी जेल से लाकर लखनऊ स्थित एटीएस की विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में लखनऊ जेल भेज दिया गया। एटीएस लजर को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके मददगारों को चिन्हित करने का प्रयास करेगा।

    वीड‍ियो कॉल से कराई गई पेशी

    सुरक्षा कारणों से आरोपित लजर को कोर्ट परिसर में पुलिस वैन में कड़ी सुरक्षा में रखा गया और वीडियो कॉल के माध्यम से कोर्ट में पेशी कराई गई। लजर ने सरकारी वकील उपलब्ध कराए जाने की मांग की। कोर्ट ने उसकी ओर से पैरवी के लिए सरकारी खर्च पर बतौर न्यायमित्र एडवोकेट रमाशंकर त्रिवेदी को नियुक्त किया है।

    कौशांबी से क‍िया था ग‍िरफ्तार

    एटीएस व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने लजर को कौशांबी से गिरफ्तार किया था। लजर के कब्जे से तीन हैंडग्रेनेड, दो जेलिटन राड, दो डेटोनेटर, 7.62 एमएम की रूसी पिस्टल, 13 कारतूस, एक मोबाइल फोन बिन सिम कार्ड व फर्जी पते पर बना आधारकार्ड बरामद हुआ था।

    शुरुआती पूछताछ में लजर ने स्वीकार किया था कि वह महाकुंभ में आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद पुर्तगाल भागने की फिराक में था। वह गाजियाबाद से फर्जी आधारकार्ड के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने का प्रयास भी कर रहा था। इसके लिए उसने दिल्ली के दलालों से पंद्रह लाख रुपये में डील की थी।

    संदिग्धों को लेकर भी छानबीन तेज

    एटीएस अब लजर के अन्य साथियों को लेकर आगे की छानबीन कर रहा है। उसके संपर्क में रहे संदिग्धों को लेकर भी छानबीन तेज की गई है।

    यह भी पढ़ें: UP IPS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 20 और आईपीएस अधिकारियों का हुआ फेरबदल; देखें पूरी लिस्ट

    यह भी पढ़ें: Lucknow News: ऑटो चालक ने लूट के बाद की महिला की हत्या, दुष्कर्म की आशंका; वाराणसी में इंटरव्यू देकर पहुंची थी लखनऊ