UP: माफिया मुख्तार के बाद ढह गया अतीक अहमद का भी किला, प्रदेश में चार दशक से कायम था आतंक का साम्राज्य

यूपी में चार दशक से कायम अतीक अहमद के आतंक का क‍िला ढह गया। मुख्‍तार के बाद अतीक की भी दहशत का अंत हुआ। अब अतीक फिर चुनाव लड़कर कभी माननीय भी नहीं बन सकेगा। सुप्रीम मुहर के बाद पहली बार पर कानून का शिकंजा इस तरह से कसा गया।