Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atal Residential Schools : 2300 से अधिक छात्र पहली बार देंगे अटल आवासीय विद्यालय की 10वीं बोर्ड परीक्षा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:10 PM (IST)

    Atal Residential Schools in UP अटल आवासीय विद्याल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम पाने के लिए सभी जगह कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए अलग रणनीति बनाई जाएगी। सीबीएसई पैटर्न के अनुसार तैयारी कराई जाएगी मॉक टेस्ट के आधार पर विषयवार विश्लेषण और सुधार योजना बनाई जाएगी।

    Hero Image
    बापू भवन में अटल आवासीय विद्यालय के सभी प्रधानाचार्यों की विशेष तैयारी बैठक

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों के 2300 से अधिक छात्र इस वर्ष पहली बार सीबीएसई की कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। 100 प्रतिशत परिणाम हासिल करने के लक्ष्य के साथ बापू भवन में सभी प्रधानाचार्यों की विशेष तैयारी बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत 18 मंडलों में श्रम विभाग के माध्यम से 1267.45 करोड़ रुपये की लागत से विद्यालयों का निर्माण हुआ है। ये विद्यालय श्रमिक वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण विकास का नया केंद्र बने हैं।

    जुलाई में मॉक टेस्ट - 2 आयोजित

    महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय पूजा यादव ने इस बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया, वहीं प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डा. एमके शन्मुगा सुन्दरम और विशेष सचिव कुणाल सिल्कू ने विद्यालयों के प्रदर्शन की समीक्षा की। जुलाई में आयोजित मॉक टेस्ट - 2 के परिणामों में मेरठ विद्यालय ने 98 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

    रेमेडियल कक्षाएं और पीयर लर्निंग ग्रुप के माध्यम से विशेष तैयारी

    मेरठ की प्रधानाचार्य अमर कौर ने बताया कि विद्यालय में अतिरिक्त रेमेडियल कक्षाएं और पीयर लर्निंग ग्रुप के माध्यम से छात्रों को विशेष तैयारी कराई जा रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम के लिए कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए अलग रणनीति बनाई जाएगी।

    विषयवार विश्लेषण और सुधार योजना

    सीबीएसई पैटर्न के अनुसार तैयारी कराई जाएगी, मॉक टेस्ट के आधार पर विषयवार विश्लेषण और सुधार योजना बनाई जाएगी। पिछले पांच वर्षों के सीबीएसई प्रश्नपत्र हल कराए जाएंगे, दिसंबर से रिवीजन टेस्ट और माह में दो बार आब्जेक्टिव टेस्ट कराए जाएंगे, प्रत्येक विद्यालय से 4-5 छात्रों को राज्य, सीबीएसई टापर सूची में लाने का लक्ष्य रखा जाएगा और हैंडराइटिंग व उत्तर पुस्तिका की प्रस्तुति के साथ समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

    टारगेट बेस्ड माइक्रो प्लानिंग अपनाने पर जोर

    विशेष सचिव कुणाल सिल्कू ने विद्यालयवार प्रदर्शन अंतर का विश्लेषण करने, कान्सेप्चुअल लर्निंग और कमजोर छात्रों के लिए टारगेट बेस्ड माइक्रो प्लानिंग अपनाने पर जोर दिया। विभागीय मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय श्रमिक वर्ग के बच्चों के जीवन में शिक्षा का नया प्रकाश हैं और हमारा लक्ष्य है कि इनका बोर्ड परीक्षा परिणाम पूरे देश के लिए मिसाल बने। 15 अगस्त के लिए स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और अभिभावक सहभागिता कार्यक्रम के भी निर्देश दिए।