UP Sarkari Schemes: बीमा योजनाओं में यूपी के आकांक्षात्मक जिलों का जलवा! अटल पेंशन योजना में ये जिला है अव्वल
केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना में फतेहपुर जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है लक्ष्य से 376% अधिक नामांकन के साथ देश के 112 आकांक्षी जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बहराइच श्रावस्ती और अन्य जिलों ने भी अटल पेंशन योजना पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम जन सुरक्षा बीमा योजना में बेहतर प्रदर्शन किया है। फतेहपुर की इस उपलब्धि को सराहा गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर देश के 112 आकांक्षात्मक जिलों में फतेहपुर ने अटल पेंशन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 376 प्रतिशत अधिक नामांकन कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम जन सुरक्षा बीमा योजना में आकांक्षात्मक जिलों में बहराइच, श्रावस्ती,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, चंदौली और सोनभद्र का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समति की रिपोर्ट के अनुसार अटल पेंशन योजना में वर्ष 2023-24 में फतेहपुर में 2,886 के लक्ष्य के सापेक्ष 10,850 नामाकंन किए गए। चित्रकूट ने अटल पेंशन योजना में 7,468 नामंकन कर लक्ष्य के सापेक्ष 259 प्रतिशत अधिक का प्रदर्शन किया है।
इसके इतर, चंदौली और सिद्धार्थनगर ने 5,658 और 5,308 नामांकन किए हैं। इसी प्रकार पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में बहराइच ने 9,772 के लक्ष्य के सापेक्ष 17,560 नामांकन किए हैं। वहीं पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना में 30,303 के लक्ष्य के सापेक्ष चित्रकूट और फतेहपुर जिलों ने 42,439 व 40,996 नामांकन किए हैं।
इसे भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2025: इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, प्रशासन ने कैंसिल किए आवेदन
APY में क्या फायदा मिलता है?
अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की आयु वाले नागरिकों के लिए है। वे बैंक या डाकघर शाखा के जरिए योजना से जुड़ सकते हैं, जिसमें उनका बचत बैंक खाता हो। इस योजना के तहत 60 साल की आयु से 1,000 रुपये से 5,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन मिलेगी। यह पूरी तरह से सब्सक्राइबर के योगदान पर निर्भर करेगी। सब्सक्राइबर की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी को यही पेंशन दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।