Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि को जल्द मिलेंगे नए कुलपति, साक्षात्कार की तारीख घोषित

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 08:39 PM (IST)

    अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ को जल्द ही नया कुलपति मिलने वाला है। 26 नवंबर को साक्षात्कार होंगे और परिणाम दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। देशभर से 15 वरिष्ठ डॉक्टरों को बुलाया गया है। वर्तमान में प्रो. संजीव मिश्र कुलपति का कार्यभार संभाल रहे हैं, जिनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय से लगभग 360 नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय को अगले माह नया कुलपति मिल सकता है। शुक्रवार को कुलपति के चयन के लिए साक्षात्कार की तारीख घोषित कर दी गई है। 26 नवंबर को साक्षात्कार होंगे और दिसंबर पहले सप्ताह में परिणाम जारी किए जाएंगे। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय में नए कुलपति के लिए देशभर से लगभग 15 वरिष्ठ डाक्टरों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूबे में मेडिकल एवं पैरा मेडिकल कालेज में समय से सत्र की शुरुआत और परीक्षा कराने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। वर्तमान में यहां केजीएमयू के आंको सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजीव मिश्र कुलपति की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। प्रो. मिश्र फिलहाल प्रतिनियुक्त पर हैं।

    उनका कार्यकाल इसी साल 26 सितंबर को समाप्त हुआ था, लेकिन कुलपति का चयन नहीं हो पाया था। लिहाजा डॉ. संजीव मिश्र का कार्यकाल अगले छह माह या नए कुलपति के चयन होने तक के लिए बढ़ाया गया है। साक्षात्कार लेने वाली कमेटी का भी चयन हो गया है।

    अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि से प्रदेश के करीब 360 नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज संबद्ध हैं। अभी संस्थान में एक भी नियमित फैकल्टी व कर्मचारी नहीं हैं। प्रतिनियुक्त व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के सहारे यूनिवर्सिटी का संचालन हो रहा है। प्रो. संजीव मिश्र इसके पहले 10 साल जोधपुर एम्स के निदेशक रह चुके हैं।