Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष के प्रयोगों से मिलेगा पृथ्वी की समस्याओं का समाधान, शुभांशु ने साझा किए यात्रा के अनुभव

    अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में भेंट की और अपने अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा किए। उन्होंने अंतरिक्ष में किए जा रहे प्रयोगों से पृथ्वी की समस्याओं का समाधान खोजने की बात कही। एकेटीयू और सीएमएस के बीच तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए जिससे छात्रों और शिक्षकों को लाभ होगा।

    By Dilip Sharma Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    अंतरिक्ष के प्रयोगों से मिलेगा पृथ्वी की समस्याओं का समाधान: शुभांशु

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की। उन्होंने राजभवन में अपनी अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में किए जा रहे प्रयोग से पृथ्वी पर आने वाले समस्याओं का समाधान खोजा जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) और सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत तकनीकी दक्षता, आधुनिक पाठ्यक्रम एवं अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का लाभ के छात्रों, शिक्षकों और वंचित सरकारी स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा।

    मंगलवार को शुभांशु शुक्ला और उनके स्वजन ने राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। शुभांशु ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। राज्यपाल ने शुभांशु को शाल एवं राजभवन से प्रकाशित पुस्तकें भेंट की, जबकि शुभांशु ने राज्यपाल को अंतरिक्ष मिशन का प्रतीक चिह्न प्रदान किया। 

    अपने प्रशिक्षण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं और अंतरिक्ष में हो रहे वैज्ञानिक प्रयोगों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के साथ अंतरिक्ष से हुई संवाद की स्मृतियां भी साझा कीं।

    इसी दौरान एकेटीयू और सीएमएस के बीच एमओयू हुआ। इसका उद्देश्य एक अभिनव माडल दृष्टिकोण के माध्यम से विद्यार्थियों को गहन एवं अनुभवात्मक शिक्षण उपलब्ध कराना है। 

    एकेटीयू द्वारा सीएमएस के विद्यार्थियों और शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। ये मास्टर ट्रेनर आगे ग्रामीण एवं आस-पास के विद्यालयों के छात्रों तक कौशल पहुंचाएंगे। 

    इस दौरान एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय, सीएमएस की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डा. सुधीर महादेव बोबडे आदि उपस्थित रहे।