Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games 2023: CM Yogi पूरा करेंगे खिलाड़ियों का सपना, शानदार प्रदर्शन से अखिलेश भी हुए खुश

    By Rajeev DixitEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    मुख्यमंत्री ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पारुल चौधरी को बधाई देते हुए लिखा ‘एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए पारुल चौधरी को बधाई! 15 मिनट 14.75 सेकेंड के समय के साथ आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है। आपके भविष्य के प्रयासों में सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।

    Hero Image
    CM Yogi पूरा करेंगे खिलाड़ियों का सपना (file photo)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के ऐतिहासिक प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में हर दिन भारतीय खिलाड़ी इतिहास रच रहे हैं, देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

    देश का प्रत्येक खिलाड़ी पदक के लिए नहीं, देश के सपने को पूरा करने के लिए खेल रहा है और अब सरकार अपने खिलाडिय़ों के सपनों को पूरा करेगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाने वाली मेरठ की दो बेटियों को शुभकामनाएं दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाली अनु रानी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा-

    बधाई हो, अनु रानी, आपके अद्भुत गोल्डन थ्रो पर। आपका 62.92 मीटर का थ्रो शानदार था, जो आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। आपकी उपलब्धियां हम सभी को प्रेरित करती हैं। जय हिंद।

    यह भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report आने के बाद बरसे PM, विपक्ष जाति के नाम पर समाज को बांटता रहा और आज भी यही पाप जारी

    देश को गौरवान्वित किया

    मुख्यमंत्री ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पारुल चौधरी को बधाई देते हुए लिखा, ‘एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए पारुल चौधरी को बधाई! 15 मिनट, 14.75 सेकेंड के समय के साथ आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है। आपके भविष्य के प्रयासों में सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इंटरनेट मीडिया पर पारुल चौधरी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा-

    एशियाई खेलों की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रौशन करने वाली पारुल चौधरी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।