UP News: हिंदुजा समूह ने यूपी में ईवी, ऊर्जा और बैंकिंग में निवेश को लेकर दिखाई रुचि, दिए प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश में हिंदुजा समूह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ऊर्जा और बैंकिंग में निवेश करेगा। गल्फ ऑयल ईवी चार्जिंग नेटवर्क में निवेश करेगा। अशोक लेलैंड लखनऊ के सरोजनी नगर प्लांट में दो माह में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण शुरू करेगा और प्लांट विस्तार के लिए भूमि मांगी है। हिंदुजा रिन्यूएबल्स ने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की जानकारी दी। इंडसइंड बैंक ने सेवाओं में विस्तार का प्रस्ताव दिया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। हिंदुजा समूह की कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी), ऊर्जा और बैंकिंग के क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है। गल्फ ऑयल ने ईवी के अनुकूल लुब्रिकेंट तकनीक और एसी व डीसी चार्जर सहित राज्य में ईवी चार्जिंग नेटवर्क में निवेश का प्रस्ताव इन्वेस्ट यूपी को दिया है।
बुधवार को इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में हिंदुजा समूह के साथ निवेश को लेकर हुए संवाद में हिंदुजा समूह के इंडसइंड बैंक, इंडसइंड इंश्योरेंस, गल्फ ऑयल, हिंदुजा रिन्यूएबल्स, एनएक्सटी डिजिटल और अशोक लेलैंड ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, संचार, नवीकरणीय ऊर्जा, बैंकिंग, बीमा और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।
अशोक लेलैंड के प्रतिनिधियों ने कहा कि लखनऊ के सरोजनी नगर में स्थापित किए जा रहे प्लांट में दो माह में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
हिंदुजा समूह ने इस प्लांट को 18 महीने में शुरू करने का भरोसा राज्य सरकार को दिया था। इसका भूमि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष 20 फरवरी को किया था। हिंदुजा के अधिकारियों ने प्लांट के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि की मांग भी है।
वहीं, हिंदुजा रिन्यूएबल्स ने 1,000 मेगावाट से अधिक परिचालन क्षमता और 2,450 मेगावाट निर्माणाधीन अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की जानकारी इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों को दी।
कंपनी ने राज्य में तीन से चार गीगावाट नवीकरणीय क्षमता विकसित करने की परियोजना साझा की। इसमें झांसी में 600 मेगावाट और मिरजापुर में 1,000 मेगावाट की सुखनई पंप्ड स्टोरेज परियोजना भी शामिल है।
वहीं, इंडसइंड बैंक ने सरकार के साथ मिलकर सेवाओं में विस्तार करने का प्रस्ताव दिया है। एनएक्सटी डिजिटल ने नोएडा स्थित अत्याधुनिक ब्रॉडकास्ट हब व 700 से ज्यादा टीवी चैनलों के सेवाओं का प्रस्तुतिकरण देकर इन सेवाओं को पूरे उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराने में रुचि दिखाई है।
हिंदुजा समूह के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ सलाहकार डा. एसके चड्ढा, गल्फ ऑयल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ रवि चावला और एचजीएस लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ वाइंसले फर्नांडिस ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।