UP: अरविंद फिर मुरादाबाद के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, 42 दिन में तीसरी बार बदला कार्यक्षेत्र
यूपी के शिक्षा महकमे में फेरबदल हुआ है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडेय फिर से मुरादाबाद पहुंच गए हैं। शासन ने 42 दिन में उनका तीसरी बार तबादला किया है। अहम बात यह है कि उन्हें मुरादाबाद से ही हटाया गया था अब वहीं तैनाती दी गई है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के शिक्षा महकमे में फेरबदल हुआ है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) अरविंद कुमार पांडेय फिर से मुरादाबाद पहुंच गए हैं। शासन ने 42 दिन में उनका तीसरी बार तबादला किया है। अहम बात यह है कि उन्हें मुरादाबाद से ही हटाया गया था, अब वहीं तैनाती दी गई है। उनके साथ मनोज द्विवेदी भी इधर से उधर किए गए हैं।
शासन ने वार्षिक स्थानांतरण के अंतिम दिन 15 जुलाई को मुरादाबाद के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय का तबादला इसी पद पर बस्ती किया था। बस्ती के प्रभारी जेडी मनोज कुमार द्विवेदी को मुरादाबाद भेजा गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरोध पर पांच दिन बाद ही बस्ती के जेडी अरविंद कुमार पांडेय का तबादला इसी पद पर अयोध्या कर दिया गया और अयोध्या के प्रभारी जेडी मनोज कुमार द्विवेदी को बस्ती भेजा गया।
अब फिर बदलाव करके अरविंद पांडेय को मुरादाबाद का जेडी बना दिया गया है, मनोज कुमार द्विवेदी प्रथम को प्रभारी जेडी अयोध्या में तैनात किया गया साथ ही उन्हें जेडी देवीपाटन मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शासन ने सहायक शिक्षा निदेशक पत्राचार शिक्षा संस्थान प्रयागराज सत्येंद्र कुमार सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर बनाया गया है। विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने तीनों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।