Agniveer Bharti: कारगिल विजय दिवस पर सेना ने जारी किया अग्निवीर सीईई का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं कटऑफ
कारगिल विजय दिवस पर सेना ने अग्निवीरों के लिए सीईई 2025 का परिणाम जारी किया है। यह परिणाम जनरल ड्यूटी तकनीकी क्लर्क ट्रेड्समैन और महिला मिलिट्री पुलिस जीडी पदों के लिए है। अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रैली की जानकारी जल्द जारी होगी। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 4.30 लाख आवेदन आए थे जिनमें से 3.18 लाख उत्तर प्रदेश से थे।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अग्निवीर बनकर देश की रक्षा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए कारगिल विजय दिवस विशेष उपहार लेकर आया। शनिवार को सेना मुख्यालय ने वर्ष 2025-26 की अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क /स्टोरकीपर तकनीकी और ट्रेड्समैन के अलावा महिला मिलिट्री पुलिस में जीडी अग्निवीर के पदों के लिए आनलाइन हुए कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई ) 2025 का परिणाम जारी कर दिया ।
अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर परिणाम और कटआफ सूची देख सकते हैं। अब इन सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन करेगी। रैली के स्थल और तिथि के आदेश जल्द ही जारी होंगे।
सेना भर्ती मुख्यालय यूपी व उत्तराखंड ने 30 जून से 10 जुलाई तक सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। सेना भर्ती मुख्यालय उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के अंतर्गत आने वाले कुल नौ सहायक भर्ती कार्यालय (एआरओ) के अभ्यर्थियों से अग्निवीर भर्ती के लिए
12 मार्च से 10 अप्रैल तक सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। सेना ने आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया था। इस बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद 22 से 25 अप्रैल तक अंतिम चार दिन करीब 25 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर दिया।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों से कुल 4.30 लाख आवेदन किए गए थे। इसमें उत्तर प्रदेश भर से लगभग 3.18 लाख से ज्यादा आवेदन किए गए। इसी तरह का उत्साह महिला मिलिट्री पुलिस में अग्निवीर जीडी के लिए दिखायी दिया। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 18 प्रतिशत से अधिक आवेदन किए गए।
आवेदकों की अधिक संख्या के बीच सेना ने सफलतापूर्वक आनलाइन परीक्षा आयोजित की। सेना भर्ती मुख्यालय के एडीजी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कई अनुभवी अधिकारियों के साथ स्वयं परीक्षा संचालन की व्यवस्था को परखा।
Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्या है सच्चाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।