Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में फिर बढ़े अरहर दाल के दाम, 107 रुपये किलो पहुंची कीमत; चना भी महंगा

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Fri, 16 Apr 2021 12:13 PM (IST)

    आमजनों के थाली की प्रोटीन अरहर दाल की कीमतों पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। फसल कम होने आयात थमने और स्टॉक बैलेंस न होने से अरहर दाल ने इस बार लंबी छलांग लगाते हुए सौ रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया है।

    Hero Image
    लखनऊ की थोक मंडी में पुखराज प्रीमियम अरहर दाल पहुंची दस हजार रुपये क्विंटल।

    लखनऊ, जेएनएन। आमजनों के थाली की प्रोटीन अरहर दाल की कीमतों पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। फसल कम होने, आयात थमने और स्टॉक बैलेंस न होने से अरहर दाल ने इस बार लंबी छलांग लगाते हुए सौ रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया है। फुटकर मंडी में अरहर दाल 107 रुपये किलो तक पहुंच गई है। अरहर के सभी ब्रांड की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है।कारोबारियों का मानना है कि अभी दाल में और तेजी के आसार हैं। सिर्फ अरहर ही नहीं चना की कीमतों ने भी रफ्तार भरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब साढे़ तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अरहर दाल का भाव कम होता नजर नहीं आ रहा है। थोक में पुखराज प्रीमियम दाल 10,000 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है। जो दस दिन पहले 9850 रुपये क्विंटल थी। दाल के सूरजमुखी, डायमंड, माधुरी आदि अरहर के अन्य ब्रांड भी पीछे नहीं हैं। चढ़ते अरहर के बाजार पर नीरज मिश्र की रिपोर्ट...।

    थोक बाजार: दालें रुपये प्रति क्विंटल दो माह के रेट

    दाल-                     मार्च-अप्रैल

    अरहर दाल

    पुखराज-9,850-10,000

    सूरजमुखी-9,550 -9,700

    डायमंड-7,800-8,000

    माधुरी- 7,200-7,600

    हरी उड़द-15,500-17,000

    चना-5,800-6,050

    फुटकर बाजार: अरहर की दाल रुपये प्रति किलो दो माह का भाव

    दाल-       मार्च-अप्रैल

    पुखराज-102-107

    सूरजमुखी-98-100

    डायमंड छिलके वाली-80-83

    माधुरी-76-78

    हरी उड़द-190-195

    चना-61-64

    लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि बोई गई फसल में भी माल कम है। स्टॉक है नहीं। आयात पर भी ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में माल की कमी बराबर बनी हुई है। इससे कीमतें लगातार चढ़ रही हैं।

    आढ़ती पांडेयगंज एवं अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अरहर दाल में बराबर तेजी बनी हुई है। थोक मंडी में अरहर दाल का भाव दस हजार रुपये क्विंटल तक पहुंच चुका है। स्टॉक निल है। जो फसल गिर रही है वह भी करीब तीस फीसद कम है।

    फुटकर व्यापारी सिटी स्टेशन मंडी के रचित सिंघल ने बताया कि फुटकर मंडी में अरहर दाल 107 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। चने में भी तीन से चार रुपये प्रति किलो का अंतर आया है।