UP: कहीं आप भी तो बेटी की शादी के लिए नहीं ढूंढ रहे NRI बिजनेसमैन दूल्हा, अगर हां तो फिर हो जाइये सावधान
अगर आप अपनी बेटी विदेशी बिजनेसमैन से शादी के सपने सजो रही है तो आपको और आपकी बेटी दोनों को सावधान रहने की जरूरत है। बीते छह महीने में एनआरआइ संग शादी की डोर में बंधने के चक्कर में 500 महिलायें जालसाजी का शिकार हुई हैं। दूल्हे का प्रोफाइल बनाकर नाजीरियाई जालसाज लड़कियों और उनके परिवार को फसा रहे हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। विदेशी बिजनेसमैन से शादी के सपने सजा रही आशियाना निवासी आइटी सेक्टर की एक युवती दो लाख ठगी की शिकार हो गई। शादी की तैयारियों में जुटे परिवारजन को जब जालसाजी की जानकारी हुई तो साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर डेविड नाम की आइडी से रिक्वेस्ट आई। उसने खुद को शिकागो में रहने वाला बिजनेसमैन बताया। हम लोगों की बातचीत हो रही थी, इसी बीच उसने एक दिन शादी करने की इच्छा जाहिर की और भारत में ही आकर बिजनेस करने की बात कही।
इसके बाद उन्हें 24 फरवरी को कस्टम विभाग से बताकर एक महिला ने काल किया और उस युवक को एयरपोर्ट पर रोके जाने की बात कही। महिला ने कहा कि उनके बैंक खाते में युवक ने 3 करोड़ 19 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं। जिसे क्लियरेंस देने के लिए ड्यूटी भरनी होगी। युवती उनकी बातों में आ गई और उसके बाद यह ठगी शुरू हुई।
हजारों की संख्या में फर्जी प्रोफाइल अपलोड
साइबर क्राइम एसपी त्रिवेणी सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली- एनसीआर में पिछले छह महीने में ही 500 महिलाओं से इस तरीके की ठगी हुई है। कुछ मामलों की जांच में पता चला है कि मैट्रिमोनियल साइट पर दूल्हे का प्रोफाइल बनाकर सक्रिय अधिकतर जालसाज नाजीरियाई हैं। आरोपित फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को एनआरआइ, मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत इंजीनियर, डाक्टर आदि दिखाते हैं। जालसाजों ने विभिन्न मैट्रिमोनियल साइट पर हजारों की संख्या में फर्जी प्रोफाइल अपलोड कर रखे हैं।
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद पहले जांच-पड़ताल करें
एसपी विजिलेंस अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर किसी का रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद पहले उसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल करें। किसी भी व्यक्ति से लेन-देन से पहले खुद उससे मिल लें। यदि वह विदेश में होने की बात करे तो सामने आने पर ही कोई डील करें। यदि आनलाइन ठगी का शिकार हो जाएं तो तत्काल 1930 पर शिकायत करें।
गोसाईंगज निवासी एक युवती से जालसाज ने खुद को एनआरआइ बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर बात करने लगा। कुछ दिनों बाद एक अनजान नंबर से फोन आया कि उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है। उसके पास एक रिंग है जिसकी कीमत दस लाख है। एक लाख जुर्माना देकर इसे छुड़ा सकती हो। युवती ने उसके द्वारा बताए गए नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपित का फोन बंद हो गया। साइबर सेल में शिकायत की है।
ठाकुरगंज निवासी एक युवती की मैट्रिमोनियल साइट पर आइडी थी। जालसाज ने खुद को डाक्टर बताया और कहा कि वह विदेश में रहता है। कुछ दिनों बाद उसका मैसेज आया कि उसकी मां मुझसे मिलने लखनऊ आ रही है। एक सप्ताह बाद एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट कर्मी बताया और कहा कि एक महिला अमेरिका से आपके लिए सोने की बिस्किट लेकर आई हैं। इसको छुड़ाने के लिए 70 हजार रुपये लगेंगे। रुपये भेजने के बाद आरोपित की आइडी लाक व फोन बंद हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।