Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना गौतम बनीं मिस यूपी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 03:47 AM (IST)

    लखनऊ। मुंबई में मॉडलिंग कर रहीं मेरठ की अर्चना गौतम के सिर पर मिस यूपी का ताज सजा। लेडी श्

    लखनऊ। मुंबई में मॉडलिंग कर रहीं मेरठ की अर्चना गौतम के सिर पर मिस यूपी का ताज सजा। लेडी श्रीराम कालेज नई दिल्ली में बीकाम की छात्र कानपुर की शानू पाडेय फ‌र्स्ट रनर अप रहीं।

    फर्रुखाबाद में आयोजित दसवें युवा महोत्सव में मिस यूपी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की 22 प्रतिभागियों में मेरठ की अर्चना गौतम ने मिस यूपी बनने का सौभाग्य पाया। वह मुंबई में फिल्म निर्माण, टीवी सीरियल व मॉडलिंग से जुड़ी हैं। वह बताती हैं कि उनका सपना है कि यूपी के युवक युवतियों को फिल्मों और सीरियल में और मौके मिलें। धर्मनगरी वाराणसी की शालिनी गुप्ता द्वितीय रनर्स अप रही हैं। वह कहती हैं कि अपनी मा व पिता के सपनों को पूरा करने के लिए मॉडलिंग के क्षेत्र में आई हैं। बरेली की कोमल शुक्ला को मिस माडल-2014 का खिताब मिला, वहीं मिस प्रिटी इंडिया का ताज मुंबई की अर्शी खा के सिर पर सजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर