IT College Lucknow: PG कोर्सेस में शुरू हुए दाखिले के लिए आवेदन, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
आइटी कॉलेज की प्रिंसिपल डा. विनीत प्रकाश ने बताया कि एमए एसमएससी और बीएलआइएससी पार्ट-1 में आवेदन शुल्क 1700 रुपये आनलाइन जमा करनी होगी। इसके अलावा आफलाइन फार्म की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। प्रवेश संबंधी विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

लखनऊ जागरण संवाददाता। आइटी कालेज ने स्नातक के बाद अब मंगलवार से परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी। छात्राएं एमए, एमएससी और बीएलआइएससी (बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस) पार्ट-1 में वेबसाइट www.itcollege.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। प्रवेश संबंधी विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
प्रिंसिपल डा. विनीत प्रकाश ने बताया कि एमए, एसमएससी और बीएलआइएससी पार्ट-1 में आवेदन शुल्क 1700 रुपये आनलाइन जमा करनी होगी। इसके अलावा आफलाइन फार्म की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए कालेज के कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक संपर्क किया जा सकता है। कार्यालय से फार्म लेने पर 900 रुपये शुल्क देना होगा।
ये होगी प्रवेश की योग्यता: एमए अंग्रेजी, जाग्रफी और सोशियोलाजी में प्रवेश के लिए स्नातक में कम से कम 45 फीसद अंक अनिवार्य है। एमए वूमेन्स स्टडीज में प्रवेश के लिए स्नातक में 50 फीसद फीसद, एमए इकोनामिक्स के लिए बीए में इकोनामिक्स के साथ 45 फीसद, एमएसएसी न्यूट्रिशन में 50 फीसद अंक के साथ बीएससी होमसाइंस/बीएससी बायो ग्रुप (न्यूट्रिशन) के साथ होना जरूरी है। एमएससी जुलाजी के लिए स्नातक में 50 फीसद, एमएससी बायोटेक के लिए 55 फीसद (स्नातक बायो ग्रुप) और एमएससी केमेस्ट्री के लिए 50 फीसद अंक (बीएससी बायोलाजी के साथ) या मैथमैटिक्स के साथ केमेस्ट्री होना जरूरी है। प्रिंसिपल के मुताबिक विज्ञान से स्नातक वाले जो छात्राएं एमए में प्रवेश चाहती हैं, उनके लिए स्नातक में 60 फीसद अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा बीएलआइएससी में प्रवेश के लिए स्नातक में 50 फीसद अंक की योग्यता तय की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।