Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी के काफिले पर हमला करने वाली अपूर्वा वर्मा को सपा से टिकट

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 01:58 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी भी चुनाव में दावेदारों को टिकट दे रही है, इसी क्रम में लखनऊ में पार्षद के टिकटों की घोषणा की गई।

    सीएम योगी के काफिले पर हमला करने वाली अपूर्वा वर्मा को सपा से टिकट

    लखनऊ (जेएनएन)। आठ जून को लखनऊ विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्हें कुछ छात्रों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। यह सभी छात्रा समाजवादी पार्टी छात्रसंघ के कार्यकर्ता थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकरण में कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भी भेजा था जिसमें से एक थीं अपूर्वा वर्मा। अब उन्हीं अपूर्वा को समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में टिकट दिया है।

    यह भी पढ़ें: वाट्सएप और फेसबुक पर भ्रामक मैसेज भेजने पर हो सकती है जेल

    यूपी में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी भी चुनाव में दावेदारों को टिकट दे रही है। इसी क्रम में लखनऊ में पार्षद के टिकटों की घोषणा की गई। जानकीपुरम द्वितीय से अखिलेश यादव ने अपूर्वा वर्मा को टिकट दिया है। गौरतलब है कि अपूर्वा पूर्व मिस उत्तर प्रदेश भी रह चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: मॉरीशस से गन्ने की खेती का तरीका सीखेंगे: योगी आदित्यनाथ