Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apna Dal (S): अपना दल (एस) ने जन स्वाभिमान दिवस पर बागियों को दिखाई ताकत, विरोधियों पर किया वार

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 05:49 PM (IST)

    Jan Swabhiman Diwas by Apna Dal (S) in Lucknow पार्टी के संस्थापक की जयंती पर बुधवार को पार्टी ने मंच पर सभी विधायकों और पदाधिकारियों को इकट्ठा कर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने बागियों के साथ इशारों-इशारों में भाजपा पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में जन स्वाभिमान दिवस

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : बागियों के तेवर दिखाने के बीच अपना दल (एस) ने संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित जन स्वाभिमान दिवस में ताकत दिखाई। नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री आशीष पटेल के साथ मंच पर मौजूद पार्टी के सभी 13 विधायकों व पदाधिकारियों ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना दल (एस) के बागियों के अपना मोर्चा बनाने की घोषणा के बाद पार्टी के संस्थापक की जयंती पर बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में पार्टी ने मंच पर सभी विधायकों और पदाधिकारियों को इकट्ठा कर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने बागियों के साथ इशारों-इशारों में भाजपा पर भी निशाना साधा। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तो नाम लिया, परंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार भी उल्लेख नहीं किया।

    योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष सिंह पटेल ने कहा कि अपना दल धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, इसके चलते ही राजनीतिक षड़यंत्र किए जा रहे हैं। जब हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात मानी गई और जातीय जनगणना की घोषणा हुई, हमारे प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा दिला दिया गया। अब डा. सोनेलाल पटेल की जयंती से पहले ऐसे लोगों को एकत्र कर साजिश की गई, जिनकी राजनीतिक मृत्यु हो चुकी है।

    विधान परिषद सदस्य और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि आप अपना दल को खत्म करने में जितनी उर्जा आप लगा रहे हैं, उतनी वंचित वर्ग के लोगों की समस्या हल करने में लगाइए। वंचित वर्ग के सपोर्ट के बिना ना पहले कोई सरकार बनी है, न बन सकती है। उन्होंने खुद को किसी झूठे मामले में फंसाए जाने की भी आशंका जताई।

    आशीष पटेल ने कहा कि मुझे किसी झूठे केस में फंसाया जा सकता है। हमारे खिलाफ जो जितना षड्यंत्र करेगा, हम उतनी ताकत से जवाब देंगे। किसी और सहयोगी दल के साथ षड्यंत्र नहीं होता, जो वंचित वर्ग की बात नहीं सुनेगा बर्बाद होगा। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के सपोर्ट के बिना सरकार नहीं बनेगी, पार्टी के एजेंडे के आगे मंत्री पद की अहमियत नहीं।

    केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल ने सदैव जमीन यानी पंचायतों को मजबूत करने का काम किया। वह सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत एवं वंचितों के अधिकार की सशक्त आवाज थे। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल जी की 76वीं जयंती पर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारी पार्टी का ध्येय है। हम सभी का का कर्तव्य है कि हम उनके काम को आगे बढ़ाने का काम करें। हमें इसका पूरी निष्ठा से पालन करना होगा।