Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anurag Bhadouria : सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अनुराग भदौरिया को हाई कोर्ट से राहत नहीं

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:00 PM (IST)

    High Court Rejects Application of Anurag Bhadouria इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Allahabad High Court Rejects Application of Anurag Bhadouria

    लखनऊ, जेएनएन। High Court Rejects Application of Anurag Bhadouria: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनके गुरु पूर्व सांसद स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ (Mahant Avaidyanath) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किल और बढऩे वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभद्र टिप्पणी के मामले में लखनऊ में केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) की तलाश भी तेज हो गई है, इसी बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने भदौरिया की गिरफ्तारी पर रोक के साथ ही साथ केस को रद करने की मांग को अस्वीकार कर दिया है।

    इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में सपा प्रवक्ता अनुराग सिंह भदौरिया को कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है। लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेणु अग्रवाल की खंडपीठ ने भदौरिया की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने तथा गिरफ्तारी पर रोक की मांग को अस्वीकार कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि याची के पास अग्रिम जमानत प्राप्त करने का रास्ता अभी भी खुला है।

    गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग सिंह भदौरिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ में एफआइआर दर्ज की गई है। इसके बाद से ही भदौरिया फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापे भी मार रही है। अनुराग भदौरिया ने बीते शुक्रवार को दोपहर में एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। सोमवार को भी लखनऊ पुलिस ने आरोपित की तलाश में तीन शहरों में आठ संभावित स्थानों पर दबिश दी।

    लखनऊ में डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपित का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। संभावित स्थानों पर तलाश की गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सर्विलांस के सहारे पुलिस टीम अनुराग की लोकेशन का पता लगा रही है। पुलिस ने अनुराग के कुछ करीबियों से भी पूछताछ की है। आरोपित के मुंबई के फ्लैट पर भी उसके बारे में जानकारी की गई है।

    अनुराग ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही ब्रह्मलीनमहंत अवेद्यनाथ के बारे में भी अभद्र बातें कही थीं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई थी।