अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- आरएलडी व सुभासपा के आने से एनडीए होगा अपराजेय गठबंधन
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्य ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखने और रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को अपना दल (एस) के राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ उनमें जोश भी भरा।
उन्होंने कहा कि यूपी में एनडीए गठबंधन में आरएलडी व सुभासपा के शामिल होने से इसकी और ताकत बढ़ गई है। अब यह लोकसभा चुनाव में पांच दलों का अपराजेय गठबंधन साबित होगा।
जीत का स्ट्राइक रेट बरकरार रखना है
राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अनुप्रिया ने कहा कि प्रदेश में 80 में से 80 सीटें एनडीए गठबंधन के खाते में जाएं इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जी-जान से जुट जाएं। पार्टी को अपना 100 प्रतिशत जीत का स्ट्राइक रेट बरकरार रखना है। एनडीए के साथ मिलकर लड़े गए पांच लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी को जो सीटें मिलीं वह सभी जीतीं।
उन्होंने वर्ष 2018 में हुई 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण में गड़बड़ी का मामला जल्द हल होने की उम्मीद जताई। वह बोलीं अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एनडीए घटक दल की बैठक में यह मामला मैनें जोर-शोर से उठाया। मुझे उम्मीद है कि पीएम के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द इसका हल निकालेंगे।
कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा के शीर्षस्थ नेतृत्व से वार्ता हो गई है। जल्द सीटें घोषित होंगी तब सबकुछ सामने आ जाएगा। अभी कुछ नहीं बता सकते। कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम यूपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।