Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी के काफिले की एंटी डेमो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत; छह पुलिसकर्मी समेत 12 घायल

    Lucknow Latest News अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास शनिवार शाम कुत्ते को बचाने में एंटी डेमो पुलिस वाहन (सूमो) अनियंत्रित होकर दो कारों से टकरा गया। हादसे में छह पुलिसकर्मी समेत 14 लोग घायल हो गए थे। जिसमें रविवार को दो महिलाओं की मौत हो गई साथ ही सिपाही विजय कुशवाहा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 25 Feb 2024 12:06 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी के काफिले की एंटी डेमो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत; छह पुलिसकर्मी समेत 12 घायल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास शनिवार शाम कुत्ते को बचाने में एंटी डेमो पुलिस वाहन (सूमो) अनियंत्रित होकर दो कारों से टकरा गया। हादसे में छह पुलिसकर्मी समेत 14 लोग घायल हो गए थे। जिसमें रविवार को दो महिलाओं की मौत हो गई, साथ ही सिपाही विजय कुशवाहा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना।

    जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अहिमामऊ चौराहे के पास से देर शाम इंटरसेप्टर के पीछे यह वाहन कार चल रहा था। मरी माता मंदिर के पास कुत्ता अचानक इंटरसेप्टर के नीचे आ गया, इंटरसेप्टर ने पीछे की गाड़ी को अलर्ट किया लेकिन तेज रफ्तार में होने के कारण यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दो कारों से टकरा गया। हादसे में 14 लोग घायल हुए थे, जिसमें रविवार को दो लोगों की मौत हो गई।

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। सभी को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जिनकी हालत गंभीर थी। उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया। अन्य को लोहिया संस्थान भेजा गया। जेसीपी के मुताबिक फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।

    दो लोगों की मौत

    इलाज के दौरान प्रिया(14) और नीलम(35) मौत हो गई है। घायलों में पुलिसकर्मी शिवम यादव, अवध नारायण, राम सिंह, विजय प्रताप यादव, मो. शमीम और विजय कुशवाहा हैं। वहीं दूसरी गाड़ियों में सवार तथा राहगीर भी जख्मी हुए जिनमें कार्तिक, हसनैन, अम्शा सिद्दीकी, शहनाज, खालिद आजम व सुशीला है।

    सूचना मिलते ही प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरडकर, जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल समेत अन्य लोग पहुंच गए। सभी को एस्कार्ट के साथ ट्रामा सेंटर और लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

    यह होती है एंटी डेमो कार

    जेसीपी उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सीएम की फ्लीट से दो किलोमीटर आगे जिला प्रशासन की एंटी डेमो कार निकलती है। इसी बोलेरो कार के आगे एक इंटरसेप्टर निकल रही थी। इंटरसेप्टर वह वाहन होता है जो काफिले में सबसे आगे रहता है, इसमें रडार बेस्ड कैमरा डिवाइस लगी रहती है जो पीछे की गाड़ियों को गति तथा जाम के लिए अलर्ट करती है। इसमें मरी माता मंदिर के समीप सड़क पर कुत्ता आ गया था, उसी के कारण हादसा हो गया था।