Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: बीटेक में खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका, 22 को इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें छात्र

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 06:35 PM (IST)

    इंजीनियरिंग संकाय अपने यहां पढ़ने वाले बीटेक तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को ब्रांच बदलने का मौका देगा। 22 नवंबर को तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीटेक में खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका.

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में संचालित बीटेक प्रथम वर्ष में काउंसलिंग के बाद भी कुछ ब्रांच में सीटें खाली रह गईं हैं। इन्हें भरने के लिए संस्थान ने एक और मौका दिया है। मौके देते हुए अभ्यर्थियों को 22 नवंबर को बुलाया गया है। डीन की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर एके सिंह ने बताया कि सीधे प्रवेश के लिए 16 नवंबर को स्पाट काउंसिलिंग आयोजित की गई थी। उसमें मैकेनिकल व एक अन्य ब्रांच में कुछ सीटें खाली रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए एक और मौका दिया गया है। इसके अलावा बी फार्मा (लेटरल एंट्री) में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आ सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने अभिलेखों, फाइनेंस अफसर लखनऊ विश्वविद्यालय के नाम से 66,080 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लेकर आना होगा।

    बीटेक लेटरल एंट्री की भर गईं सीटें : शनिवार को बीटेक एवं बी फार्मा पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हुई। डीन प्रो. एके सिंह ने बताया कि बीटेक की बची हुई चारों सीटें भर गईं।

    ब्रांच बदलने का मौका 22 को : इंजीनियरिंग संकाय अपने यहां पढ़ने वाले बीटेक तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को ब्रांच बदलने का मौका देगा। इसके लिए 18 नवंबर तक आवेदन लिए जा चुके हैं। डीन प्रो. एके सिंह ने बताया कि प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों ने अब तक फीस नहीं जमा की थी। इसलिए उन्हें सोमवार को जमा करने के लिए कहा है। 22 नवंबर को तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को ब्रांच बदलने का अवसर दिया जाएगा। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सुबह 9.30 बजे सेमिनार कक्ष में पहुंचना होगा।