Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी का एक और कारनामा, रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगे 23 लाख

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 09:46 PM (IST)

    लखनऊ में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी का एक और कारनामा सामने आया है। निवेशकों का पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 23 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले कंपनी के निदेशकों पर एफआइआर दर्ज की गई है। इस कंपनी पर पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है।

    Hero Image
    पीड़ितों में इंदिरानगर के सीमैप स्नेहीकुंज में रहने वाली मिनाक्षी गुप्ता के साथ 11.20 लाख रुपये की ठगी हुई।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। एक साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर रुपये ऐंठने के मामले में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के खिलाफ दो और मुकदमें विभूतिखंड थाने में दर्ज हुए हैं। पुलिस ने कंपनी के निदेशक समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ितों में इंदिरानगर के सीमैप स्नेहीकुंज में रहने वाली मिनाक्षी गुप्ता के साथ 11.20 लाख रुपये की ठगी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनाक्षी के मुताबिक पति चंद्रशेखर के परिचित संजय कुमार विश्वास ट्रेडिंग कंपनी में एजेंट थे। वह सेक्टर 17 में रहते हैं। उन्होंनें कंपनी की स्कीम के बारे में बताया। एक साल में रुपये दोगुना करने और हर माह चार फीसद ब्याज देने की बात कही। उन्होंने कंपनी के चेयरमैन भारती मोदी, संचालक विश्वजीत श्वास, निदेशक संकर गायन समेत अन्य से मुलाकात कराई। विश्वास होने पर 11.20 लाख रुपये का निवेश जून 2019 में किया। तय समय बीतने के बाद भी न तो रुपये दिए और न ही ब्याज। रुपयों की मांग की थो धमकी मिलने लगीं।

    वहीं, इंदिरानगर सेक्टर 22 में रहने वाले श्याम सिंह ने 12.40 लाख रुपये का निवेश किया। उन्होंंने बताया कि संजय गुप्ता के कहने पर निवेश किया। श्याम सिंह को भी रुपये दोगुना करने का झांसा दिया गया था। दोनों पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने मामले में पुलिस के शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय में गुहार की। कोर्ट के आदेश पर भारत मोदी, विश्वजीत विश्वास, शंकर गायन, संजय कुमार समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि विश्वार ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ पहले भी काफी मुकदमें दर्ज हुए हैं।