लखनऊ में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी का एक और कारनामा, रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगे 23 लाख
लखनऊ में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी का एक और कारनामा सामने आया है। निवेशकों का पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 23 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले कंपनी के निदेशकों पर एफआइआर दर्ज की गई है। इस कंपनी पर पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। एक साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर रुपये ऐंठने के मामले में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के खिलाफ दो और मुकदमें विभूतिखंड थाने में दर्ज हुए हैं। पुलिस ने कंपनी के निदेशक समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ितों में इंदिरानगर के सीमैप स्नेहीकुंज में रहने वाली मिनाक्षी गुप्ता के साथ 11.20 लाख रुपये की ठगी हुई।
मिनाक्षी के मुताबिक पति चंद्रशेखर के परिचित संजय कुमार विश्वास ट्रेडिंग कंपनी में एजेंट थे। वह सेक्टर 17 में रहते हैं। उन्होंनें कंपनी की स्कीम के बारे में बताया। एक साल में रुपये दोगुना करने और हर माह चार फीसद ब्याज देने की बात कही। उन्होंने कंपनी के चेयरमैन भारती मोदी, संचालक विश्वजीत श्वास, निदेशक संकर गायन समेत अन्य से मुलाकात कराई। विश्वास होने पर 11.20 लाख रुपये का निवेश जून 2019 में किया। तय समय बीतने के बाद भी न तो रुपये दिए और न ही ब्याज। रुपयों की मांग की थो धमकी मिलने लगीं।
वहीं, इंदिरानगर सेक्टर 22 में रहने वाले श्याम सिंह ने 12.40 लाख रुपये का निवेश किया। उन्होंंने बताया कि संजय गुप्ता के कहने पर निवेश किया। श्याम सिंह को भी रुपये दोगुना करने का झांसा दिया गया था। दोनों पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने मामले में पुलिस के शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय में गुहार की। कोर्ट के आदेश पर भारत मोदी, विश्वजीत विश्वास, शंकर गायन, संजय कुमार समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि विश्वार ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ पहले भी काफी मुकदमें दर्ज हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।