Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश को EC पर शक था तो अदालत जाते, सपा अध्यक्ष के चुनाव आयोग संबंधी बयान पर अनिल राजभर का पलटवार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:46 PM (IST)

    श्रम मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान की आलोचना की और कहा कि उन्हें अदालत का रुख करना चाहिए था। उन्होंने राहुल गांधी से भी माफी मांगने को कहा क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग पर झूठे आरोप लगाए थे जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ होती है। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से सत्य के मार्ग पर चलने की अपील की थी।

    Hero Image
    श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव आयोग संबंधी बयान पर श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यदि सपा मुखिया को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं था, तो उन्हें अदालत का रुख करना चाहिए था। जनता भलीभांति जानती है कि विपक्ष इंटरनेट मीडिया और मीडिया के जरिये गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मीडिया से बातचीत में श्रम मंत्री ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। आप देश की जनता के साथ बड़ा मजाक कर रहे हैं। जिस चुनाव आयोग की पूरे विश्व में तारीफ होती है, उस पर झूठे आरोप लगाकर उसे कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

    रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। इसमें आयोग ने साफ कहा कि जिनके पास प्रामाणिक तथ्य हैं, वे प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करें। इसके बाद अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से सत्य के मार्ग पर चलने और ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की थी। कहा था कि आयोग पर कई तरह के दबाव हैं, लेकिन करोड़ों मतदाताओं का समर्थन उसका सुरक्षा कवच बनेगा।

    यह भी पढ़ें- ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए यूपी में फिर माहौल बनाएगी भाजपा, छात्रनेता सम्मेलन से होगी अभियान की शुरुआत