Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंदेश्वर पांडेय को मिला हैंडबॉल रत्न सम्मान

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Oct 2018 08:43 AM (IST)

    चौक स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में आनंदेश्वर पांडेय व अन्य को पुरस्कृत किया गया।

    आनंदेश्वर पांडेय को मिला हैंडबॉल रत्न सम्मान

    लखनऊ(जेएनएन)। बीते 40 साल से प्रदेश के खेल के विकास में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व खेल के पुरोधा आनंदेश्वर पांडेय को लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ ने हैंडबॉल रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया। चौक स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में यश भारती पुरस्कार विजेता आनंदेश्वर पांडेय (महासचिव, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) को उनके खेल के विकास में अमूल्य योगदान के लिए तलवार, भगवान शिव की मूर्ति देकर हैंडबॉल रत्‍न अवार्ड प्रदान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में एशियन गेम्स-2018 में भारतीय हैंडबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले लखनऊ के राहुल दुबे के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अंकित चौधरी, अंकित श्रीवास्तव, अमरमणि त्रिपाठी, रेखा यादव, स्वर्णिमा जायसवाल व जय सिंह को भी सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर जितेंद्र सिंह (पूर्व एमएलए), जीएस राना (पूर्व हैंडबॉल कोच), अनिल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष, यूपी हैंडबॉल संघ), सुधीर श्रीवास्तव (अध्यक्ष, यूपी थाईयोगा आर्ट एसोसिएशन), अनुराग मिश्र (उपाध्यक्ष, शहर भाजपा) सहित लखनऊ हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विनीत बिसारिया, सचिव भुवन भट्ट व अमित कनौजिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर भुवन भट्ट ने कहा पढ़ाई व खेल में ऊंचाइयां पाने के बावजूद इन्होंने 1977 में नौकरी करने की जगह खेल व खिलाड़ियों के लिए कार्य करने का प्रण लिया।