Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Express Train: आज लखनऊ को मिलेंगी दो अमृत भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर चलेंगी

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 07:17 AM (IST)

    लखनऊ से राजस्थान का सफर अब आसान होगा। छपरा से दो अमृत भारत ट्रेनें शुरू होंगी जिनमें एक लखनऊ होकर दिल्ली जाएगी। यह ट्रेन राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक और किफायती होगी। दरभंगा-मदार और छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस के मार्गों की घोषणा की गई है जिससे यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी। इसमें स्लीपर जनरल और रसोई यान की बोगियां होंगी।

    Hero Image
    अमृत भारत एक्सप्रेस से लखनऊ से राजस्थान का सफर हुआ आसान।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजस्थान का सफर अब और आसान होगा। लखनऊ होकर राजस्थान के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस सस्ता और तेज सफर कराएगी। सोमवार को छपरा से वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग से दो अमृत भारत ट्रेनें रवाना की जाएंगी। इसमें एक छपरा से लखनऊ होकर दिल्ली के बीच दौड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उनके जोनल को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस मिली है। राजस्थान जाने वाले यात्रियों को भी बहुत राहत मिलेगी। सोमवार को उद्घाटन के बाद दोनों ट्रेनें स्पेशल के रूप में चलेंगी। नियमित संचालन के टाइम टेबल का आदेश सोमवार तक रेलवे बोर्ड जारी करेगा।

    दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से चलकर कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, टूंडला, ईदगाह आगरा, भरतपुर, मंडावर महुवा रोड, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़ होते हुए मदार पहुंचेगी।

    इसी तरह छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा होकर आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर की आठ, जनरल की 13 और रसोईयान की एक बोगी होगी।