Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Express: कम किराये में आरामदायक सफर, लखनऊ पहुंची एक साथ दो अमृत भारत ट्रेनें

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:47 PM (IST)

    शनिवार को लखनऊ में कम किराये वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का आगमन हुआ। मालदा टाउन और दरभंगा से आई ट्रेनों का गोमतीनगर स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। टीडी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने लोको पायलटों का स्वागत किया और बच्चों ने ट्रेन के साथ तस्वीरें लीं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई चार में से तीन ट्रेनें लखनऊ के लिए थीं। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

    Hero Image
    गोमतीनगर पहुंची एक साथ दो अमृत भारत ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। कम किराये में आरामदायक सफर का आम यात्रियों का सपना शनिवार को मानो हकीकत में बदल रहा था। शनिवार सुबह करीब चार बजे जैसे ही मालदा टाउन से आयी स्पेशल अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची, ढोल नगाड़ों के बीच माहौल रोमांचक हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों के बीच लखनऊ की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस सामने खड़ी थी। टीडी गल्सZ कालेज की छात्राओं ने टीका लगाकर इस ट्रेन को लखनऊ तक लाने वाले लोको पायलटों का स्वागत किया।

    पहली अमृत भारत ट्रेन का जश्न अभी ठंडा भी न हुआ था कि ठीक दो घंटे बाद सुबह छह बजे फूलों से सजी दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन भी प्लेटफार्म नंबर छह पर आ गई। इस ट्रेन का भी उतनी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत कर पूरे माहौल को बच्चों ने यादगार बना दिया।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी से जिन चार अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया, उसमें तीन ट्रेनें लखनऊ के हिस्से आईं। बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत शुक्रवार देर रात लखनऊ से गुजरी।

    वहीं, दरभंगा- गोमती नगर और मालदा टाउन- गोमती नगर अमृत भारत स्पेशल शनिवार सुबह लखनऊ पहुंची। मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ विधान परिषद सदस्य राम चंद्र प्रधान भी साथ आएं।

    टीडी गर्ल्स इंटर कालेज के बच्चों ने अमृत भारत एक्सप्रेस से जुड़ी कई तस्वीर बनाकर यात्रियों का स्वागत किया। इन स्कूली बच्चों की टोली ने आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को भीतर से देखा। साथ ही पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी भी ली।

    बच्चे हुए पुरस्कृत

    टीडी गर्ल्स इंटर कालेज के बच्चों ने अमृत भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। गोमतीनगर स्टेशन पर सहायक परिचालन प्रबंधक प्रजीत कुमार सिंह और जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने इन बच्चों को पुरस्कृत किया।

    comedy show banner
    comedy show banner