Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी से बिहार का किराया 415 रुपये, सुविधाएं वंदे भारत एक्सप्रेस वाली; इस स्पेशल ट्रेन में बुकिंग भी हो गई शुरू

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:03 PM (IST)

    लखनऊ से दरभंगा के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है जिसमें कम किराए पर वंदे भारत जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें आपातकालीन टॉक-बैक यूनिट सीसीटीवी कैमरे आधुनिक शौचालय और आरामदायक सीटें हैं। स्लीपर श्रेणी का किराया दरभंगा के लिए 415 रुपये है और बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेन में आधुनिक रसोई यान और मोबाइल फोन स्टैंड भी उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    किराया 415 रुपये, सुविधाएं वंदे भारत एक्सप्रेस वाली

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। किसी आपात स्थिति में गेट के पास लगे बटन को दबाते ही ट्रेन मैनेजर से सीधा संवाद। सीसीटीवी कैमरे की नजर में बोगी की सुरक्षा। आधुनिक शौचालय, छत से जगमगाती रंगबिरंगी बेशकीमती लाइटें। कुशन वाली आरामदायक सीटें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर सीट पर मोबाइल फोन चार्जिंग, बोगी के भीतर एनाउंसमेंट और मोबाइल फोन रखने वाले कवर। ऐसी ही कई सुविधाओं को सुनकर आपके मन में भारत की सेमी हाइस्पीड आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा का दृश्य जीवंत हो गया हो। लेकिन यह ट्रेन तो अमृत भारत एक्सप्रेस है।

    जनरल और स्लीपर श्रेणी का कम किराया देकर यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा की अनुभूति कर सकेंगे। इन दोनों ट्रेनों अंतर सिर्फ इतना है कि वंदे भारत की बोगियाें में एसी है। लखनऊ से दरभंगा की अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी की यात्रा 415 और मालदा टाउन तक 540 रुपये में यात्रा पूरी हो जाएगी। रेलवे ने दोनों ही ट्रेनों के रिजर्वेशन की बुकिंग शुरू कर दी है।

    इतना होगा मुख्य स्टेशनों का स्लीपर का किराया

    15562-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस

    • अयोध्या धाम- 165
    • बस्ती - 200
    • गोरखपुर - 235
    • रक्सौल - 335
    • सीतामढ़ी-380
    • दरभंगा - 415

    13436 मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस

    • जौनपुर जंक्शन-215
    • वाराणसी- 245
    • गया - 370
    • भागलपुर-470
    • न्यू फरक्का -525
    • मालदा टाउन - 540

    अमृत भारत की विशेषता एक नजर में

    • -आपात स्थिति में ट्रेन मैनेजर से संवाद करने के लिए टाक-बैक यूनिट
    • -अपने पास संवाद यूनिट से ट्रेन मैनेजर कर सकेंगे पूरी ट्रेन की निगरानी
    • -बोगी के सभी गेट पर निगरानी करेंगे डाटा सेंटर सहित सीसीटीवी कैमरे
    • -फेंसिंग लाइट और आटोमेटिक सिस्टम जैसी सुविधा वाले माड्यूलर शौचालय
    • -डब्ल्यूएपी-5 श्रेणी के दो इंजन पकड़ेंगे स्टेशन से ट्रेन के छूटते ही तेज गति
    • -बेहतर संरक्षा व झटका रहित यात्रा प्रदान करेंगे सेमीआटोमेटिक कप्लर
    • - स्लीपर बोगी में 80 शायिकाएं तो जनरल बाेगी में होगी 100 सीटों की संख्या
    • -130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ने में सक्षम हैं आधुनिक बोगियां
    • -बेहतरीन कुशन वाली सीटें बनाएंगी लंबी दूरी की आरामदायक यात्रा
    • -सबसे आधुनिक रसोईयान, आरओ, चार फ्रिजर, दक्षिण भारत व्यंजन की हैं मशीनें
    • -वंदे भारत की तरह बोगी के भीतर रंग बिरंगी आधुनिक लाइटिंग सिस्टम
    • -हर बोगी में आग जैसी घटना के बचाव के लिए फायर डिटेक्शन सिस्टम
    • - प्रत्येक यात्री के लिए होल्डर के साथ हर एक सीट पर चार्जिंग साकेट
    • -प्रत्येक यात्री के लिए बोगी के भीतर ही एनाउंसमेंट के लिए साउंड सिस्टम
    • -मोबाइल फोन के लिए स्टैंड, बिना बाहर निकाले हो सकेगी परिवार से बात