स्टेटस पर 'I Miss You Mummy Papa' और दीवार पर लिखा आई लव यू, एंबुलेंस चालक के सुसाइड से मची सनसनी
लखनऊ के इटौंजा में एंबुलेंस चालक अनुज गुप्ता ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने स्टेटस पर 'आई मिस यू मम्मी-पापा' लिखा था और दीवार पर 'आई लव यू'। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, घर पर मुंडन कार्यक्रम के बाद वह ड्यूटी पर लौटा था। अस्पताल के कर्मचारी अनुज के आत्महत्या से स्तब्ध हैं।
-1763954293061.webp)
जागरण टीम, लखनऊ। इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एंबुलेंस चालक 24 वर्षीय अनुज गुप्ता ने शनिवार देर रात निष्प्रयोज्य सरकारी आवास में फंदे से लटककर जान देदी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर से शव को कब्जे में लिया।
पास की दीवार पर अंग्रेजी में ‘ए एंड पी’ और ‘आइ लव यू’ लिखा था। मोबाइल खंगालने पर देखा गया कि उसने स्टेटस पर ‘आई मिस यू मम्मी-पापा’ अपडेट किया था। पुलिस आत्महत्या का कारणपता लगाने में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अनुज गुप्ता मूल रूप से सीतापुर के हरगांव के निवासी थे। यहां डायल 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में चालक के रूप में तैनात थे और कई महीने से सीएचसी इटौंजा के निष्प्रयोज्य सरकारी आवास में रह रहा था। परिवार वालों के मुताबिक कुछ दिन पहले घर में मुंडन कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के बाद वह शुक्रवार रात को ड्यूटी पर लौट आया था।
घर में किसी बात को लेकर बहसबाजी भी हुई थी, जिसके बाद उसने परिजनों से बात नहीं की। परिजनों ने बताया कि अनुज का मोबाइल घर से वापस लौटते समय नहीं मिल पाया था। फोन बंद होने और लगातार संपर्क न होने पर घर वालों ने अस्पताल के अन्य कर्मचारियों से बात की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
जब वह शनिवार शाम को सीएचसी पहुंचे, तो कर्मचारियों को साथ लेकर आवास तक गए। वहां खिड़की टूटी हुई दिखी। अंदर झांककर देखा तो अनुज का शव रस्सी के फंदे से लटक रहा था।
सीएचसी अधीक्षक डाॅ. किसलय बाजपेयी ने बताया कि किसी को कोई जानकारी नहीं क्यों यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। एसओ इटौंजा मारकंडेय यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डाटा की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
सभी से अच्छे से करता था बात
घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल परिसर में सभी लोगों से पूछताछ की। सभी कर्मचारी भी स्तब्ध हैं। उनका कहना
है कि हमेशा हंसने-बोलने वाला अनुज अचानक ऐसा कदम क्यों उठा गया। कोई दिक्कत कभी बताई नहीं। अगर बताता तो उसका समाधान निकाला जाता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।