Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरतअंगेज! लड़की ने INSTA पर वीडियो अपलोड कर लगाई फांसी- Meta AI ने 4 मिनट में बुला ली पुलिस- बच गई जान

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:59 PM (IST)

    Meta Safe Girl वीडियो में युवती कुर्सी पर खड़ी होकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से बांधते दिखी। वीडियो के आधार पर मेटा तकनीकि ने एक अलर्ट मैसेज डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल को दिया। एसीपी ने बताया कि घरवालों और युवती से पूछताछ में पता चला कि उसका एक युवक से प्रेम विवाह हुआ था। विवाह आर्य समाज मंदिर में हुआ था।

    Hero Image
    इस मामले के बाद पुलिस टीम ने युवती और उसके घरवालों की काउंसिंग की है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    सौरभ शुक्ला, लखनऊ। इंटरनेट मीडिया पर मेटा एआइ तकनीक का सार्थक प्रयोग शनिवार दोपहर सिद्ध हुआ। जब एक युवती ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो का मेटा ने तत्काल संज्ञान लिया। मेटा ने तत्काल डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया को इसका अलर्ट मैसेज दिया। इसके बाद पुलिस ने चार मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर युवती की जान बचा ली। पुलिस टीम ने युवती और उसके घरवालों की काउंसिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी का फंदा लगाकर युवती ने लगाई थी फांसी

    एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक सुल्तानपुर रोड के एक गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने शनिवार दोपहर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में युवती कुर्सी पर खड़ी होकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से बांधते दिखी। वीडियो के आधार पर मेटा तकनीकि ने एक अलर्ट मैसेज डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल को दिया। 12 बजकर 11 मिनट पर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल को यह जानकारी मिली।

    महज 4 मिनट में युवती के घर पहुंची पुलिस 

    कमिश्नरेट से मैसेज मिलते ही निगोहां थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी को सूचना दी गई। पुलिस टीम 12 बजकर 15 मिनट पर लोकेशन के आधार पर युवती के घर पहुंच गई। युवती का कमरा खुला था। पुलिस टीम ने युवती को आनन फानन फंदे से उतारा। उसे अस्पताल लेकर पहुंची। युवती की हालत सामान्य है।

    पुलिस टीम और विशेषज्ञों से युवती की काउंसिलिंग कराई गई। एसीपी ने बताया कि घरवालों और युवती से पूछताछ में पता चला कि उसका एक युवक से प्रेम विवाह हुआ था। विवाह आर्य समाज मंदिर में हुआ था। इसके बाद युवक ने अपनाने से मना कर दिया। घर में भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद युवती आत्महत्या की कोशिश कर रही थी।

    यह भी पढ़ें : UP News : नहीं दे रहे थे संपत्ति की जानकारी, हो गया एक्शन- 11 हजार से अधिक कर्मचारियों का वेतन रुका