Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरन मतांतरण के मामले में विशेष जज पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए क्या है पूरा मामला

    इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जबरन मतांतरण के एक केस के विचारण के दौरान विशेष जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है। विशेष जज के मुस्लिम अधिवक्ताओं के शुक्रवार को केस की पैरवी करने से मना कर नमाज के लिए जाने पर कुछ अभियुक्तों के लिए एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) नियुक्त करने पर कोर्ट ने कहा कि यह धार्मिक आधार पर भेदभाव दिखाता है।

    By Swati Singh Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 17 Apr 2024 09:28 PM (IST)
    Hero Image
    जबरन मतांतरण के मामले में विशेष जज पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

    विधि संवाददाता, लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जबरन मतांतरण के एक केस के विचारण के दौरान विशेष जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है। विशेष जज के मुस्लिम अधिवक्ताओं के शुक्रवार को केस की पैरवी करने से मना कर नमाज के लिए जाने पर कुछ अभियुक्तों के लिए एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) नियुक्त करने पर कोर्ट ने कहा कि यह धार्मिक आधार पर भेदभाव दिखाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतांतरण केस के एक अभियुक्त मोहम्मद इदरीस ने हाई कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 482 के तहत याचिका दायर कर विशेष जज के 19 व 20 जनवरी 2024 के आदेशों को चुनौती दी। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति शमीम अहमद की एकल पीठ ने पांच मार्च को याची के संदर्भ में उक्त दोनों आदेशों पर स्थगन दे दिया था।

    जिसके बाद विशेष जज ने हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में याची के संबध में एमिकस क्यूरी देने वाले अपने आदेश पर 11 मार्च को रोक लगा दी, किन्तु अन्य अभियुक्तों को एमिकस क्यूरी देने की बावत अपने आदेश को यथावत रखा। याचिका पर जब 15 अप्रैल को हाई कोर्ट में पुन: सुनवाई हुई तो न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने विशेष जज पर सख्त टिप्पणी की और कहा कि उन्होंने हाई कोर्ट के पांच मार्च के आदेश को ठीक से नहीं समझा। न्यायमूर्ति अहमद ने कहा कि विशेष जज ने 11 मार्च को इलेक्ट्रानिक सुबूतों को देने के बावत कोई आदेश क्यों नहीं पारित किया।

    अनुच्छेद 15 के उल्लंघन पर का मामला

    न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने कहा कि विशेष जज त्रिपाठी ने याची सहित कुछ अन्य अभियुक्तों को एमीकस क्यूरी देने का जो आदेश दिया है वह भारत के संविधान के अनुच्छेद 15 के तहत प्रदत्त मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है और यह धार्मिक विभेद की श्रेणी में आता है। ऐसा आदेश कुछ अभियुक्तों को अपनी पसंद के धर्म के अधिवक्ता से वंचित कर रहा है। कोर्ट ने कहा कि विषेश जज का आदेश कदाचरण की श्रेणी में आता है। कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल को तलब किया तो आदेश के अनुपालन में विशेष जज त्रिपाठी हाई कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी। कोर्ट ने उनसे 18 अप्रैल तक व्यक्तिगत हलफनामा भी मांगा है।

    जबरन धर्म परिवर्तन का है मामला

    दरअसल विशेष जज की कोर्ट में जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में मौलाना मोदम्मद उमर हैदर सहित अन्य अभियुक्तों का विचारण चल रहा है। हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने 16 दिसम्बर 2022 को सुनवाई के दौरान आदेश दिया था कि विचारण की कार्यवाही शीघ्र और प्रयास करके एक वर्ष में पूरी की जाये। जिसके बाद विशेष जज ने दिन प्रतिदिन सुनवाई करने की कार्यवाही प्रारम्भ की।

    अभियुक्तों एक अर्जी कोर्ट ने की खारिज

    19 जनवरी 2024 को कुछ अभियुक्तों के अधिवक्तागण शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए जाने की बात कहकर कोर्ट से चले गये। कोर्ट ने अगले दिन 20 जनवरी 2024 को जिन अभियुक्तों के अधिवक्ता मुस्लिम थे, उनके लिए एमीकस क्यूरी भी नियुक्त कर दिये कि यदि उनके मुस्लिम अधिवक्ता न उपस्थित रहें तो एमीकस क्यूरी केस के विचारण में सहयोग करें। इसके साथ ही कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को मांगने की अभियुक्तों एक अर्जी यह कहकर खारिज कर दिया कि जो ओपन सोर्स पर यूआरएल पर उपलब्ध हैं जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद की हुई सुनवाई, मंदिर पक्ष बोला- वक्फ एक्ट से बाधित नहीं माना जा सकता सिविल वाद