Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार यूपी करेगा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की मेजबानी, लखनऊ में होगा आयोजन

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    Lucknow News- UP News - लखनऊ में अगले साल 20 और 21 जनवरी को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होगा जिसकी मेजबानी उत्तर प्रदेश विधान सभा करेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी अनुमति दे दी है। सतीश महाना ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में सदन संचालन विधायी कार्यों की गुणवत्ता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    लखनऊ में होगा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन इस बार लखनऊ में आयोजित होगा। यह सम्मेलन अगले वर्ष 20 व 21 जनवरी को होगा, इसकी मेजबानी उत्तर प्रदेश विधान सभा करेगा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर की विधान सभा, विधान परिषद व संसद के पीठासीन अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें सदन संचालन की पारंपरिक और आधुनिक तकनीक, कार्यवाही के अनुशासन, विधायी कार्यों की गुणवत्ता और डिजिटल टूल्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

    विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के लिए गौरवपूर्ण है। यह न केवल संसदीय परंपराओं को मजबूती देगा बल्कि राज्यों के बीच अनुभव साझा करने का भी अवसर बनेगा। पिछले वर्ष यह सम्मेलन पटना में व उससे पहले मुंबई में हुआ था।

    उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन से विधान सभाओं और संसद की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल होगी। साथ ही यह आयोजन उत्तर प्रदेश विधान सभा के हालिया कायाकल्प और तकनीकी उन्नयन को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेगा।

    अभी संसद का सत्र चल रहा है, इसके खत्म होने के बाद लोकसभा की एक टीम लखनऊ आएगी। इसके बाद कार्यक्रम को विस्तृत रूप दिया जाएगा। सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों को अयोध्या, काशी, बौद्ध सर्किट सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा।