Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकेटीयू के 23वें दीक्षांत समारोह में 88 मेधावियों को मिलेंगे पदक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आएंगी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:22 PM (IST)

    लखनऊ में एकेटीयू के 23वें दीक्षांत समारोह में 88 मेधावियों को पदक मिलेंगे जिनमें 37 स्वर्ण पदक शामिल हैं। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी जाएगी। 53943 छात्रों को डिग्री और 86 को पीएचडी की उपाधि मिलेगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। नैंसी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक और उन्नति गौर को कमल रानी वरुण स्मृति स्वर्ण पदक मिलेगा।

    Hero Image
    एकेटीयू दीक्षांत समारोह मेधावियों को मिलेंगे 88 पदक।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 23वें दीक्षा समारोह में नौ सितंबर को मेधावियों को 88 पदक दिए जाएंगे। इनमें 37 स्वर्ण, 26 रजत और 25 कांस्य पदक शामिल हैं।

    मुख्य अतिथि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को डाक्टर आफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि दी जाएगी। 53,943 विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की डिग्री प्रदान की जाएगी, जबकि 86 छात्र-छात्राओं को पीएचडी अवार्ड की जाएगी।

    एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि सुबह 10:30 बजे से विश्वविद्यालय के पं. अटल बिहारी वाजपेयी बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित दीक्षा समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल होंगे।

    विश्वविद्यालय से संबंद्ध संस्थान प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी कानपुर की बी. टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीरियनिंग की छात्रा नैंसी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। नैंसी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा, जबकि कमल रानी वरुण स्मृति स्वर्ण पदक बी.टेक के सभी ब्रांच में अनुसूचित जाति की सभी छात्राओं में सर्वोच्च स्थान पाने वाली आरडी इंजीनियरिंग कालेज गाजियाबाद की छात्रा उन्नति गौर को दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल विश्वविद्यालय के गोद लिए गए गांवों के विद्यालयों में आयोजित हुए चित्रकला, कहानी कथन व भाषण प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित भी करेंगी। इस अवसर कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया आदि उपस्थित रहे।

    इन्हें स्टार्टअप अवार्ड

    एक्सेसिबिलिटी स्टार्टअप अवार्ड -सार्थक सिसोदिया-बी.टेक-तृतीय वर्ष, मेरठ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी

    एग्रीकल्चर स्टार्टअप अवार्ड- शुभंकर चौहान व अतुल मिश्रा, बी.टेक चतुर्थ वर्ष, केआइपीएम-कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी

    हेल्थ इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड - जयंती तिवारी, बी.टेक तृतीय वर्ष, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट, कानपुर 

    सोशल इंपैक्ट स्टार्टअप अवार्ड - तेजस कुमार गर्ग, बी.टेक तृतीय वर्ष, इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, लखनऊ

    सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड -मोहित, एमसीए-द्वितीय वर्ष, फोर्ट इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, मेरठ

    वीमेन लेड स्टार्टअप अवार्ड- रोजी मैनडोलिया, बी.टेक, डा. अंबेडकर दिव्यांगजन प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर

    टेक-इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड- दीक्षांत कुमार, बी.टेक चतुर्थ वर्ष, मेरठ इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान