AKTU Admission 2025: एकेटीयू की दूसरे चरण की परीक्षाओं की बदल गई तारीख, अब ये डेट हुई फाइनल
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने सम सेमेस्टर के दूसरे चरण की परीक्षाएं 27 जून के बजाय अब 2 जुलाई से आयोजित करने का निर्णय लिया है। छात्रों की परेशानी और कॉलेजों के अनुरोध पर यह तिथि बढ़ाई गई है। परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 25 जून से बढ़ाकर 28 जून कर दी गई है। अंतिम परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) अब सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर दूसरे चरण की परीक्षाएं दो जुलाई से आयोजित करेगा। अभी तक ये परीक्षाएं 27 जून से होनी थीं। फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित होगा।
परीक्षा नियंत्रक की ओर से इसका नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट fms.aktu.ac.in पर जारी किया गया है। एकेटीयू अभी तक 27 जून से सम सेमेस्टर के दूसरे चरण की परीक्षाएं कराने की तैयारी में था, लेकिन अभी तक फाइनल समय सारिणी और निर्देश जारी न होने से काफी छात्र परेशान थे।
वहीं, कुछ कालेजों ने पत्र व ई-मेल के माध्यम से छात्रहित में तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अब तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने और शुल्क जमा करने की तिथि भी 28 जून तक विस्तारित कर दी है। अभी तक यह 25 जून को शाम पांच बजे तक तय की गई थी। कालेजों से कहा गया है कि छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए परीक्षा फार्म व शुल्क जमा कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।