Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार NDA में जाएंगे या नहीं? अखिलेश यादव ने कर दिया खुलासा- बोले, हमें उम्मीद है कि...

    Updated: Fri, 26 Jan 2024 05:03 PM (IST)

    UP Politics अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार की राजनीति पर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे। हालांकि दूसरी ओर नीतिश के NDA में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। तब से माना जा रहा है कि वह एनडीए में जा सकते हैं।

    Hero Image
    बिहार की सियासी उठक-पटक पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार...

    जागरण ऑनलाइन टीम, लखनऊ। UP Politics : बिहार में चल रही सियासी उठकपठक दिल्ली ही नहीं यूपी में भी पहुंच गई है। यही कारण है कि अब इस पूरे मामले में यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है। अखिलेश के बयान के बाद बिहार की राजनीति को लेकर सियासी गलियारों में और हलचल तेज हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश बोले- नीतीश एनडीए में नहीं जाएंगे

    अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार की राजनीति पर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा 'हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे। हालांकि दूसरी ओर नीतिश के NDA में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। नीतिश गुट के कई बड़े नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली से कभी भी बिहार को लेकर बड़ी खबर आ सकती है। 

    बिहार में क्या चल रहा है?

    गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी नेता सुशील मोदी भी कह चुके हैं कि दरवाजे बंद नहीं हैं। वहीं, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने तो यहां तक कह दिया है कि अगल 48 घंटे में फैसला हो जाएगा। नीतीश जी भी तैयार हैं।