Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस के घर पहुंचे अखिलेश यादव तो हुईं भावुक, कहा- ढोल नगाड़े बजाओ मेरे घर राम आए हैं

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 04:29 PM (IST)

    Akhilesh Yadav Meets Kajal Nishad अखिलेश यादव पिछले दिनों एक्ट्रेस और सपा नेता काजल निषाद के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे। काजल ने सपा प्रमुख का जोरदार स्वागत करते हुए उनकी तुलना भगवान राम से की है। फोटो सोर्स- kajalnishad ट्विटर

    Hero Image
    Kajal Nishad ने Akhilesh Yadav का जोरदार स्वागत किया। फोटो सोर्स- @kajalnishad ट्विटर

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: मशहूर अदाकारा और पूर्व सपा उम्मीदवार काजल निषाद के आवास पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुलाकात करने पहुंचे तो एक्ट्रेस भावुक हो गईं। उन्होंने अखिलेश की तुलना राम से करते हुए कहा कि ढोल नगाड़े बजाओ मेरे घर राम आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 के विधानसभा चुनावों में गोरखपुर की कैंपियरगंज सीट से सपा के टिकट लड़ चुकीं काजल निषाद ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा कर अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया है।

    काजल निषाद ने प्रसिद्ध भजन की लाइनें लिखकर अखिलेश यादव का स्वागत किया। उन्होंने लिखा कि मेरी चौखट पे चल के आज, चारो धाम आये हैं, बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं। सपा प्रमुख का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने लिखा मेरा मान सम्मान रखते हुए हमारी चौखट पर पधारने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

    कौन है काजल निषाद

    राजनीति का रुख करने से पहले काजल निषाद ने अदाकारी की दुनिया में खासा नाम कमाया है, भोजपुरी फिल्मों के अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया है। टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो लापतागंज से उन्हें काफी शोहरत मिली थी।

    काजल ने 2012 में सियासत की दुनिया में कदम रखा, उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गई थीं। कुछ समय बाद वह निषाद पार्टी में गईं लेकिन कम ही समय में उनका मोहभंग हो गया।

    साल 2021 में काजल ने सपा का दामन थामा। अखिलेश यादव ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में गोरखपुर की कैंपियर सीट से उतारा, लेकिन यहां भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। काजल ने गोरखपुर जिले भाऊपार गांव के रहने वाले भोजपुरी फिल्म निर्माता संजय निषाद से शादी की है।