Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तहसीलदार से लेकर लेखपाल तक आउटसोर्सिंग से भर्ती', अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा; कह दी ये बड़ी बात

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 01:27 PM (IST)

    UP Politics अखिलेश यादव ने नगर निगम गोरखपुर में तहसीलदार से लेकर लेखपाल तक के प्रमुख पदों पर आउटसोर्सिंग से हो रही भर्तियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि भाजपा पूरी की पूरी ‘सरकार’ ही आउटसोर्स कर दे तो उसका एक जगह से ही सारा कमीशन एक साथ सेट हो जाएगा।

    Hero Image
    सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगर निगम गोरखपुर में तहसीलदार से लेकर लेखपाल तक के प्रमुख पदों पर आउटसोर्सिंग से हो रही भर्तियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि भाजपा पूरी की पूरी ‘सरकार’ ही आउटसोर्स कर दे तो उसका एक जगह से ही सारा कमीशन, एक साथ सेट हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम गोरखपुर ने 18 नवंबर को तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल जैसे महत्वपूर्ण पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त करने का विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए सात दिसबंर की शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे गए हैं। तहसीलदार को 35 हजार, नायब तहसीलदार को 30 हजार, राजस्व निरीक्षक को 29 हजार व लेखपाल को 27 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। नगर निगम ने कार्य की अधिकता का हवाला देते हुए इन पदों पर सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त करने की बात कही है।

    सपा अध्यक्ष ने इस निर्णय का विरोध किया है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग ''पीडीए'' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के खिलाफ एक आर्थिक साजिश है। उन्होंने भाजपा से इस प्रस्ताव को तत्काल वापिस करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार नौकरी-आरक्षण का सांविधानिक हक न छीने। उन्होंने इस पर घोर आपत्ति जताते हुए निंदनीय बताया है। अखिलेश इससे पहले भी आउटसोर्सिंग की नौकरियों का विरोध करते आए हैं।

    बंदूक भी तोड़ नहीं पाया पीडीए का हौसला

    अखिलेश ने मतदान खत्म होने के बाद गुरुवार को प्रदेशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने वोटिंग के दौरान प्रशासनिक दबाव के बावजूद अपना हौसला बनाए रखने के लिए सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव ‘पीडीए’ की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारने वाली प्रभुत्ववादी भाजपा के खिलाफ प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी के चुनाव थे। नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक भी पीडीए के लोगों का हैसला न तोड़ सकी।

    उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाता व उम्मीदवार, समस्त पीडीए समाज, आइएनडीआइए गठबंधन और पार्टी के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेताओं के साथ ही पत्रकारों को भी बधाई दी है। भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद आइएनडीआइए की टीम और पीडीए की रणनीति नैतिक रूप से सभी नौ सीटों पर चुनाव जीत चुकी है। अब आप सबसे आग्रह है कि अपने वोट की रक्षा करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही थोड़ा विश्राम करें और फिर जनसेवा के लिए निकल पड़ें… शुभकामनाएं।