Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejas Movie Screening: 'तेजस' देखकर CM योगी के भावुक होने पर अखि‍लेश ने कसा तंज, कही ये बातें

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 08:09 PM (IST)

    अखि‍लेश ने कहा आशा है उप्र की काग़ज़ी फ़िल्म सिटी में अभिनय के जीवंत पाठ पढ़ाने के लिए अब बाहर से प्राध्यापक नहीं बुलाने पड़ेंगे। और जब माननीय किसी कलाकार की एक कामर्शियल फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं तो बदले में उस कलाकार से भावी फ़िल्म सिटी का प्रचार ही करवा लें क्योंकि फ़िल्म से तो राज्य की आय में कुछ बढ़ोतरी नहीं ही हो रही है।

    Hero Image
    सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, लखनऊ। फिल्म 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री कंगना रनोट ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी फिल्म दिखाई थी। तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने कहा था क‍ि 'तेजस' मूवी देखकर सीएम योगी की आंखों में आंसू आ गए। इसको लेकर अब समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने तंज कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखि‍लेश यादव ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''लोग बता रहे हैं कि माननीय फ़िल्म देखकर भावुक हो गये! सिनेमा के झूठ को सच मानकर अश्रुपूरित होने वाले यदि अपने राज में जनमानस का सच्चा दुख-दर्द देख लें तो शायद रेगिस्तान में आंसुओं का सागर उमड़ पड़े। आशा है उप्र की काग़ज़ी फ़िल्म सिटी में अभिनय के जीवंत पाठ पढ़ाने के लिए, अब बाहर से प्राध्यापक नहीं बुलाने पड़ेंगे। और जब माननीय किसी कलाकार की एक कामर्शियल फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं तो बदले में उस कलाकार से भावी फ़िल्म सिटी का प्रचार ही करवा लें क्योंकि फ़िल्म से तो राज्य की आय में कुछ बढ़ोतरी नहीं ही हो रही है।''

    यह भी पढ़ें: CM योगी ने कंगना रनोट व सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ देखी फ‍िल्‍म तेजस, लोकभवन में मौजूद रही पूरी कैब‍िनेट

    अखि‍लेश यादव ने आगे ल‍िखा, ''चलते-चलते : एक बार फिर बता रहे हैं फ़िल्म सबसे आगे बैठकर देखना आंखों के लिए हानिकारक होता है। THE END।''