Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई राजनीतिक लाभ न लें...', पहलगाम हमले पर PM मोदी की खुली चेतावनी के बीच अखिलेश यादव का बयान

    पहलगाम आतंकी हमले की घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना हमारे देश का सवाल है सरकार कड़े फैसले ले हम सरकार के फैसले पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा के मुख्य कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से कोई राजनीतिक लाभ न लिया जाए।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 24 Apr 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम हमले पर PM मोदी की खुली चेतावनी के बीच अखिलेश यादव का बयान

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना हमारे देश का सवाल है, सरकार कड़े फैसले ले, हम सरकार के फैसले पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा के मुख्य कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से कोई राजनीतिक लाभ न लिया जाए। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वह इस घटना पर संसद की सर्वदलीय बैठक में भी सुझाव देंगे।

    अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है, यह बहुत दुखद है, उसको देखते हुए हमने कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया है। घटना को लेकर जो भी जानकारी, फोटो या वीडियो सामने आ रहे हैं, उसको देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि सर्वदलीय बैठक में सपा हिस्सा लेगी और अपने सुझाव देगी।

    उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं। सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, उनका मुख्य धर्म डर, आतंक पैदा करना और देश-प्रदेश का कारोबार प्रभावित करना ही होता है।

    अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह की घटना से किसी भी पार्टी को राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ये देश का सवाल है। भारत के लोग मिलकर, साथ रहकर दुनिया के बराबर चलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुझाव भी सपा की तरफ से होगा कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर टारगेटेड पोस्ट को रोका जाए।

    अखिलेश यादव ने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी जो हमारे इंटरनल सिक्योरिटी या बॉर्डर सिक्योरिटी को नुकसान पहुंचाती हो, को रोकने की जिम्मेदारी सरकार की बनती है, ताकि इसका दुरुपयोग न हो।