UP News: अखिलेश यादव का जोरदार हमला, निर्वाचन आयोग को 'जुगाड़ आयोग' बताया
कन्नौज में अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बताकर तंज कसा। उन्होंने राज्यमंत्री असीम अरुण के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपाई अपनी बातों में उलझ रहे हैं। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की बदहाली और पुलिस पर वसूली के आरोप लगाए। अखिलेश ने विशिष्ट मंडी और इत्र पार्क जैसी परियोजनाओं को चलाने में सरकार की विफलता पर भी सवाल उठाए।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को फिर चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग कहकर तंज कसा। राज्यमंत्री असीम अरुण का नाम लिए बिना उनके उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने सपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया था।
कहा कि सपा पर वोट चोरी के आरोप लगाने वाले अपने जुगाड़ आयोग से बात करें। तत्कालीन अधिकारियों पर कार्रवाई करें। भाजपाई अपनी ही बातों में उलझते जा रहे हैं। सपा अध्यक्ष पुनगरा गांव में नलकूप का कनेक्शन जोड़ने के दौरान करंट लगने से मृत बृजेश राठौर के परिवार को सांत्वना देने आए थे।
पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि पुलिस बेलगाम है। पहले मुकदमे में फंसाती और फिर वसूली करती। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो करोड़ रुपये प्रतिदिन सरकार कमा रही, लेकिन सड़क दुरुस्त नहीं की जा रही। इससे हादसे भी बढ़ रहे। सरकार विशिष्ट मंडी, कैंसर, कार्डियोलाजी, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग कालेज व इत्र पार्क को भी नहीं चला पा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।