अपराधी पकड़ने के बजाय BJP के राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रही पुलिस, अखिलेश यादव ने UP सरकार पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस का काम विपक्ष खासकर सपा नेताओं कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें परेशान करने का है। भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस निर्दोषों को फंसाने का काम कर रही है। बीजेपी के राज में अन्याय और अत्याचार चरम पर है। जब तक पुलिस निष्पक्ष होकर कार्य नहीं करेगी तब तक अपराध नहीं रुकने वाला है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार के सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं। पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाए भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए काम कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस का काम विपक्ष खासकर सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें परेशान करने का है। भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस निर्दोषों को फंसाने का काम कर रही है। बीजेपी के राज में अन्याय और अत्याचार चरम पर है। जब तक पुलिस निष्पक्ष होकर कार्य नहीं करेगी, तब तक अपराध नहीं रुकने वाला है।
पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा खत्म
पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा खत्म हो चुका है। सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार में अपराधियों के बेखौफ रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या, लूट सहित अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में हर दिन अपराध की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
जीरो टॉलरेंस का दावा झूठा
कानून व्यवस्था पर सरकार का जीरो टॉलरेंस का दावा झूठा साबित हो चुका है। अपराधी भी समझ गए हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य की कानून-व्यवस्था से कोई वास्ता नहीं है। पूरा प्रशासन इन दिनों पर्यटन पर है। इन दिनों अपराधी ढूंढ़ रहे हैं कि सरकार कहां है?
यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी की इस सीट से अखिलेश यादव देंगे इस्तीफा?, काैन लड़ेगा यहां से चुनाव, होने लगी दावेदारों पर चर्चा
महाकुंभ में लगी आग पर भी बोले अखिलेश यादव
लखनऊ। महाकुंभ में गीता प्रेस के कैंपों में रविवार को आग लग गई थी। इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को जरूरी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि महाकुंभ मेले में लगी आग का संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।
एक अन्य पोस्ट में सपा प्रमुख ने आरोप लगाया है कि अति विशिष्ट अतिथियों को तीर्थ यात्रियों से अधिक महत्व देते हुए संगम की तरफ जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं। महाकुंभ परिसर में श्रद्धालुओं को मीलों घूमकर जाना पड़ रहा है। इससे बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अत्यधिक असुविधा, कष्ट और थकान का सामना करना पड़ रहा है।
किसी के लिए भी रास्ते बंद न हों
हर तरफ जाम जैसी स्थिति हो गयी है। तत्काल जाम खुलवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चे श्रद्धावान से महत्वपूर्ण अन्य कोई नहीं होना चाहिए। यातायात व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सब सुचारू रूप से समानांतर चलता रहे, किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।