Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अख‍िलेश यादव बोले- सीएम ने पहले ही बता द‍िया होगा अतीक की गाड़ी कहां पलटेगी

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 07:16 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अख‍िलेश यादव ने माफ‍िया अतीक अहमद के अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में लाए जाने के मामले में बयान जारी करते हुए कहा क‍ि सीएम योगी ने अपने मंत्री को पहले ही बता द‍िया होगा क‍ि गाड़ी कहां पलटेगी।

    Hero Image
    UP Politics: अतीक अहमद को प्रयागराज जेल लाए जाने के मामले में अख‍िलेश यादव का बयान

    लखनऊ, जेएनएन। माफ‍िया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में लाए जाने के मामले में जब अख‍िलेश यादव से सवाल क‍िया गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि सीएम योगी ने पहले ही बता द‍िया होगा क‍ि गाड़ी कहां पलटेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि सीएम (योगी आदित्यनाथ) ने उन्हें (यूपी के मंत्री जेपीएस राठौड़) पहले ही बता दिया होगा कि कार कहां और कैसे पलटेगी। सपा प्रमुख ने यह भी कहा क‍ि यदि आप Google और अमेरिका से मदद लेते हैं, तो वे दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटी थी।

    अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित क‍िए जाने के मामले में जेपीएस राठौड़ के बयान 'तैयार रहें' के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा क‍ि उन्‍हें पहले से पता है।

    प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया क‍ि कोर्ट ने अपहरण के एक पुराने मामले में फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय की है। इस मामले में सभी आरोपितो को कोर्ट में पेश किया जाना है।

    इसी मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए एक पुलिस टीम को साबरमती जेल भेजा गया है। इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा।