Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इतनी बैरिकैडिंग... मुझे आने से रोका- बड़ी मुश्किल से आ सका' , ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 12:41 PM (IST)

    ईद-उल-फितर के मौके पर लखनऊ की ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतनी बै ...और पढ़ें

    Hero Image
    ईदगाह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दावा- पुलिस ने रोका। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ईदु- उल - फितर के मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह पर नमाज अदा की गई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, मंत्री दानिश आजाद अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने सभी को ईद की मुबारकबाद देने के बाद कहा कि कभी इतनी बैरिकेडिंग नहीं देखी। पुलिस ने मुझे यहां आने से रोका। बड़ी मुश्किल से मैं आ सका। किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था।ये धमकी है तानाशाही है कि दूसरे धर्म के लोगों के त्योहार में शामिल न हो सका।

    उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ा खतरा देश के संविधान को है। हमारा देश बहुत बड़ा देश है सदियों से हम लोग मिलकर रहते आ रहें। बीजेपी के लोग सांड और गाय की गिनती नहीं बता पा रहे। बीजेपी लोगो को मुद्दो से भटकाने का कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार , घोटाला है इस सरकार में। एक आईएएस अधिकारी इनका फरार है मैं तो कहूंगा वो अधिकारी सीएम आवास में छुपा है।

    बकौल अखिलेश, ममता बनर्जी सही कह रही है बिहार और बंगाल में बीजेपी झूठा प्रचार कर रहे है। मैं चाहता हूं सीएम बिहार चले जाए। उन्होंने कहा कि आपसे मिलकर जाता और मीठी सिंवई भी खाने को मिलती है। ये जो मिठास है पूरे साल याद रहती है। फिर हमलोग इंतिजार करते हैं। अगले साल फिर ईद पर सिंवई खाने को और गले मिलने का मौका मिलता है।

    वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि ईद भाईचारे का त्यौहार है और लखनऊ के लोग एक साथ मिलकर हर त्यौहार मनाते हैं। हम सबको ईद की मुबारकबाद देते हैं। इसके बाद मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा देश का सर ऊंचा करने का काम किया है। आम का दिन मुसलमान भाइयों के साथ पूरे देश के लिए खास है। वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ईद पर सभी को मुबारक बाद दी।

    यह भी पढ़ें: ईद की नमाज को लेकर बवाल! मेरठ में पुल‍िस से झड़प तो मुरादाबाद और सहारनपुर में तनातनी, अखि‍लेश बोले- ये तानाशाही है